Explore

Search
Close this search box.

Search

January 17, 2025 2:05 am

Latest News

परिवहन विभाग में महज सात वर्षों की नोकरी के दौरान भृष्ट सिपाही सौरभ शर्मा ने सैकड़ो करोड़ की काली कमाई , धर्म का चोला ओढ़कर, सुरेश ने किया सालों तक भ्रष्टाचार निष्पक्ष जांच हो तो हो सकते हैं बड़े खुलासे

सुदखोरों ब्याज खोरों, के विरुद्ध एसपी अंकित जायसवाल ने चलाया,,आपरेशन मुक्ति,, अब नीमच पुलिस लेगी सख्त एक्शन अगर आप भी हो प्रताड़ित तो अब डरें नहीं पुलिस है आप के साथ सीधे इन नंबरों को दे सूचना पढ़ें समाचार 

अवैध रेत भंडारण पर खनिज विभाग की कार्रवाई माफिया कार्रवाई को रोकने के लिए विभाग के हुए सामने, राहुल गुर्जर नामक व्यक्ति का भंडारण, कुख्यात तस्कर रिश्तेदार मामा बंसी गुर्जर के साथ फोटो वायरल कर देता है बड़ा माफिया होने का संकेत, कोई रोक सको तो रोक लो मामा मेरा बड़ा बदमाश 

बहुचर्चित प्रकरण कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी में अंतिम बहस आज—मध्यप्रदेश का चर्चित प्रकरण है 2500 किलो मादक पदार्थ जब्ती का, सीबीएन ने 1650 पेज का चालान पेश किया था विशेष न्यायालय एनडीपीएस एक्ट यह अब तक का सबसे बड़ा चालान 

परिवहन विभाग में महज सात वर्षों की नोकरी के दौरान भृष्ट सिपाही सौरभ शर्मा ने सैकड़ो करोड़ की काली कमाई , धर्म का चोला ओढ़कर, सुरेश ने किया सालों तक भ्रष्टाचार निष्पक्ष जांच हो तो हो सकते हैं बड़े खुलासे

 

एमपी के धनकुबेर करोड़पति सिपाही सौरभ शर्मा से जुड़ा काले धन का सनसनीखेज मामला प्रदेश और देश भर में का विषय रहा, परिवहन विभाग महज सात वर्षों की नोकरी के दौरान भृष्ट सिपाही सौरभ शर्मा ने सैकड़ो करोड़ की अकूत काली कमाई जमा की और अंततः पिछले दिनों उसके काले साम्राज्य का पाप का घड़ा भी फुट गया, देश भर की अलग अलग जांच एजेंसियां धनकुबेर करोड़पति सिपाही के अलग अलग ठिकानों पर दस्तक देने लगी, जहाँ उसने सरकारी नोकरी में रहते हुए, अफसरों की मेहरबानी से अकूत सम्पत्ति अर्जित की थी। इस मामले में फिलहाल जांच एजेंसियों की पड़ताल जारी है, और दावा किया जा रहा है, कीकाली कमाई से भरे इस सागर में डुबकी लगाने वाले सिपाही के साथ परिवहन विभाग से जुड़े अन्य अफसर भी कार्यवाही की जद में आ सकते है। बात प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित नयागांव आरटीओ बेरियर से जुड़ी है, जिसे फिलहाल तो प्रदेश की सभी आरटीओ चेक की तरह बंद कर दिया गया है, लेकिन यहाँ पदस्थ रहे परिवहन विभाग के एक भूत पूर्व साहब सुरेश ने अपने सेवा काल के दौरान अर्जित की हुई अपनी काली कमाई को सफेद करने का बड़ा ही नायाब रास्ता चुना है। तेरा तुझको अर्पण की तर्ज पर साहब ने विभाग में रहते भृष्टाचार की सारी सीमाएं तोड़कर पहले अकृत दौलत अर्जित की और अब इसी काली कमाई को पाक साफ करने के लिए है, और गौशाला में गायों की देखरेख की आड़ में साहब की काली कमाई सफेद भी होती जा रही है। वैसे यहाँ किसी न किसी रूप में गौमाताओं की सेवा तो हो रही है, लेकिन धर्म की आड़ में काली कमाई को सफेद करने का सुरेश साहब का जो मास्टर प्लान है, उसमें भी वह सफल होते जा रहे है, और फिलहाल जांच एजेंसियों की निगाहों से दूर है। यहाँ भ्रष्टाचार के सागर में डुबकी लगाकर करोड़ों उगलने वाला अकेला सौरभ शर्मा नही है, बल्कि सरकारी दामाद बनकर राज्य की परिवहन चेक पोस्टों पर तैनात रहने वाले ऐसे और भी सौरभ शर्मा है, जिन्होंने भष्टाचार की सारी सीमाओं को तोड़कर काली कमाई से अपने घरों को भरा है, और आज समाज सेवक या गौ सेवक के रूप में जांच एजेंसियों के सामने चुनोती बनकर खड़े है। जांच एजेंसियों के सामने चुनौती,बहरहाल परिवहन विभाग में काले धन का संवर्धन कर उसे ठिकाने लगाने वालों में और भी कई सौरभ शर्मा मौजूद है, जो सरकार सहित जांच एजेंसियों की निगाहों से आज भी ओझल है, और समाज सेवा की आड़ में अपने काले धन को सफेद करने की जद्दोजहद में लगे है, यहाँ तक की गौशालाओं में गौमाता की सेवा की आड़ में परिवहन विभाग के पूर्व नोकरशाह अपनी काली कमाई को टैक्स फ्री कर उसे सफेद कर रहे है

Leave a Comment

Advertisement
Live Cricket Score
Digital Griot