नीमच। भारतीय जनता पार्टी साफ और स्वच्छ नेताओं और कार्यकर्ताओं को तरजीह देती है, जो दागी है, भ्रष्ट आचरण या जिनका चरित्र ठीक नहीं है, पार्टी उन्हें किसी भी हाल में नहीं रखती। नीमच में वार्ड क्रमांक 14 की भाजपा समर्थित पार्षद किरण शर्मा द्वारा कॉलोनाइजर अंतिम जैन से पांच लाख रूपए या फिर एक प्लॉट की मांग करने का आडियो वायरल होने के बाद पार्टी में खलबली मची हुई है। भोपाल तक यह मामला पहुंच गया है। सूत्र बताते है कि जल्द ही भ्रष्ट किरण शर्मा को पार्टी से बर्खाश्त किया जा सकता है।
पहले इनकार किया, फिर बोला बात तो हुई थी, लेकिन प्लॉट के सौदे की बात का कहीं पर जिक्र नहीं—
कॉलोनाइजर द्वारा कल प्रेस कांफ्रेस में पार्षद किरण शर्मा द्वारा लगातार ब्लैकमेल का खुलासा किया। 14 मिनिट की रिकार्डिंग में किरण शर्मा स्पष्ट बोलती हुई नजर आ रही है कि प्लॉट दो या फिर पांच लाख। जैसे ही यह खुलासा हुआ तो पहले तो किरण शर्मा ने कहा कि मैरी आवाज नहीं है, मैरी कोई बात नहीं हुई है, बाद में देर शाम को खुद की तरफ से लिखित में दिया और उसमें बताया कि कॉलोनाइजर अंतिम जैन से किसी परिचित को भूखंड दिलाने की बात की गई थी, जिसमें 2, 5 और 8 लाख का जिक्र है। लेकिन पूरी रिकार्डिंग में प्लॉट के सौदे की बात कहीं भी नहीं हो रही है और किरण शर्मा खुद को चुप रखने के लिए एक प्लॉट या पांच लाख रूपए लेने की बात कर रही है।
पूरे नीमच में हो रही थू—थू—
बीते दो वर्ष से किरण शर्मा पार्षद बनने के बाद अपने आप को सुपर विधायक समझती थी, लेकिन यह महिला कितनी भ्रष्ट है, इसका ताजा मामला सामने आया है। पूरे नीमच तो क्या भोपाल तक इसकी थू—थू हो नगरपालिका में भी इसकी शिकायतों और सुझाव को कोई नहीं मानने के लिए तैयार है, क्योंकि बिना पैसे से यह कोई काम नहीं करती, शिकायत भी ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से करती है।