देर रात तस्करी की सूचना पर पहुंचे केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग के दल पर बदमाशों ने हमला कर दिया। इस हमले में विभाग के अधीक्षक बीएन मीणा और हवलदार शोएब खान जख्मी हो गए। हमलावर दो गाड़ियों में सवार थे और वारदात के बाद पथराव करते हुए फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, प्रतापगढ़ के निरीक्षक एसके मिश्रा ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि धरियावद रोड पर संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं। इस पर अधीक्षक बीएन मीणा अपने स्टाफ के साथ धरियावद रोड पहुंचे। मौके पर दो गाड़ियों में सवार बदमाशों ने भागने का प्रयास किया।
Post Views: 122