रिपोर्ट -इमरान खान
नीमच जिलें के विभिन्न क्षेत्रों से सूदखोरों द्वारा अवैध ब्याज वसूली, डराने धमकाने की शिकायते प्राप्त हो रही है, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो रही है । उक्त घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल द्वारा सूदखोरो के चंगुल से किसानों, व्यापारियों, आमनागरिकों को निजात दिलाने के ” अभियान – मुक्ति” प्रारंभ किया गया है ।लिए किसी भी आमजन को कोई सूदखोर, प्रभावी व्यक्ति ब्याजखोर, अवैध वसूली कर्ता परेशान / प्रताड़ित करता है, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच 07423 – 228000 / 7049101042 पर अथवा किसी भी थाना क्षेत्र एवं अनुविभागीय पुलिस कार्यालयों में शिकायत कर सकते है, जिसपर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगीं।
नीमच पुलिस द्वारा जनहित मे जारी
Post Views: 121