प्रदेश न्यूज 9 नेटवर्क
नीमच। इन दिनों रेत माफियाओं के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। इस धंधे में पैसों की लालसा से अब हर कोई शामिल हो रहा है, यह तक अब तस्कर भी अब अवैध रेत में अपने आदमी खड़ा कर अपने करोबार चलाने में जुटे हैं। शहर के मुख्य मार्गों पर भी रेत का अवैध भंडारण किया जा रहा है। साथ धड़ल्ले से सड़कों पर ट्रैक्टर और डंपर दौड़ रहे हैं। जिसका समाचार लगातार पत्रकारों द्वारा समय समय पर लगाकर प्रशासन को जागरूक किया जा रहा है। बावजूद अब रेत माफिया बोखाकर झूठे ज्ञापन दे रहे हैं। साथ ही कवरेज के लिए रोककर धमकियां भी दी जा रही है। जिससे चौथे स्तंभ में रोष व्याप्त है जिसकी शिकायत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एसपी अंकित जायसवाल, खनिज अधिकारी आरिफ खान को की गई जिस पर नीमच सीटी थान में विभिन्न धाराओं में प्रकरण भी दर्ज हुआ है। खनिज विभाग द्वारा रेत माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार की जा रही है। आज प्रशासनिक अमले को सूचना लगी के डुंगलवादा में किसी की जमीन पर प्रीक्टस की बाउंड्री के अंदर बड़ी मात्रा में रेत का भंडारण किया जा रहा है। जिस पर एक्शन लेते हुए खनिज विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां पर रेत माफियाओं द्वारा उनको रोकने की तमाम कोशिशें की गई। बावजूद विभाग के आगे किसी की नहीं चली, विभाग द्वारा एक्शन लेते हुए कार्यक्रम को अंजाम दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अवैध रेत का भंडारण और राहुल गुर्जर नमक युवक का बताया गया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर युवक का फोटो वायरल हो रहा है फोटो में वहां को कुख्यात तस्कर बंसी गुर्जर के साथ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि यहां फोटो वायरल कर लोगों को चमकोमाईश दिया करता है। और अपराधिक लोगों और तस्करों से खास संबंध होना बताता है। जिससे यह अपना अवैध कारोबार को बैखोफ होकर अंजाम दे सके। बताते बंशी गुर्जर भी अवैध रेत के कारोबार में अपने पैर पसार रहा है। जिससे वहां अपना दबदबा कायम रख सके। बता दे की बंशी गुर्जर फार्जी एनकाउंटर का भी षड्यंत्र रचा था। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। बंशी जमीन हड़पना,तस्कर गुंडा लिस्ट में आता है। अब इसने राहुल को खड़ा कर रेत का अवैध कारोबार शुरू किया हुआ है।