Explore

Search
Close this search box.

Search

January 17, 2025 2:18 am

Latest News

परिवहन विभाग में महज सात वर्षों की नोकरी के दौरान भृष्ट सिपाही सौरभ शर्मा ने सैकड़ो करोड़ की काली कमाई , धर्म का चोला ओढ़कर, सुरेश ने किया सालों तक भ्रष्टाचार निष्पक्ष जांच हो तो हो सकते हैं बड़े खुलासे

सुदखोरों ब्याज खोरों, के विरुद्ध एसपी अंकित जायसवाल ने चलाया,,आपरेशन मुक्ति,, अब नीमच पुलिस लेगी सख्त एक्शन अगर आप भी हो प्रताड़ित तो अब डरें नहीं पुलिस है आप के साथ सीधे इन नंबरों को दे सूचना पढ़ें समाचार 

अवैध रेत भंडारण पर खनिज विभाग की कार्रवाई माफिया कार्रवाई को रोकने के लिए विभाग के हुए सामने, राहुल गुर्जर नामक व्यक्ति का भंडारण, कुख्यात तस्कर रिश्तेदार मामा बंसी गुर्जर के साथ फोटो वायरल कर देता है बड़ा माफिया होने का संकेत, कोई रोक सको तो रोक लो मामा मेरा बड़ा बदमाश 

बहुचर्चित प्रकरण कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी में अंतिम बहस आज—मध्यप्रदेश का चर्चित प्रकरण है 2500 किलो मादक पदार्थ जब्ती का, सीबीएन ने 1650 पेज का चालान पेश किया था विशेष न्यायालय एनडीपीएस एक्ट यह अब तक का सबसे बड़ा चालान 

शिव रघुवंशी ने संभाला मनासा थाने पर प्रभार पहली कार्रवाई में तस्करों में हड़कंप राजस्थान का तस्कर गिरफ्तार 383 किलों अवैध मादक पदार्थों जप्त पढ़े समाचार 

रिपोर्ट -इमरान खान

नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जिले में मादक पदार्थ की तरकरी रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करने तथा नशामुक्ति के लिये प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारीयों व थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच एन एस सिसोदिया व एसडीओपी महोदय मनासा विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिव रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा टाटा योध्दा पीकअप वाहन से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी करते राजस्थान राज्य के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 12.01.2024 को थाना मनासा पर मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए खांडीया गणेश मंदिर के पास मनासा भाटखेडी रोड से आरोपी विनोद पिता प्यारा जी कंजर उम्र 24 साल नि० चेची थाना बेगु जिला चित्तोडगढ़ राजस्थान के कब्जे वाली टाटा योध्दा वाहन के आरजे 27 जीसी 5033 में भरे 21 प्लास्टिक के कटटे में भरा कुल 03 क्विंटल 83 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया जाकर आरोपी के विरुध्द धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजिबध्द कर विवेचना में लिया गया है आरोपीयों से डोडाचूरा के संबंध में पुछताछ जारी है गिरफ्तार आरोपी विनोद पिता प्यारा कंजर उम्म्र 24 साल निवासी चेची थाना बेगु जिला चित्तोडगढ़ राज जप्त सामग्री 03 क्विंटल 83 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा किमती 766000 रू एक टाटा योध्दा पीकअप आरजे 27 जीसी 5010 किमती 10 लाख रू एक एंड्रोएड मोबाईल किमती 10000 रू सराहनीय कार्य:- इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि तेजसिंह सिसोदिया, प्रआर लालसिंह मीणा, आर नवीनसिंह, आर कुशलपाल, आर अनिल धाकड, आर अनिल असवार, आर दिपक सेन, आर तेजसिंह, आर हेमंत सिंह, आर जितेन्द्र सिंह, सेनिक घनश्याम का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Advertisement
Live Cricket Score
Digital Griot