Explore

Search
Close this search box.

Search

January 9, 2025 1:53 pm

Latest News

अवैध रेत भंडारण पर खनिज विभाग की कार्रवाई माफिया कार्रवाई को रोकने के लिए विभाग के हुए सामने, राहुल गुर्जर नामक व्यक्ति का भंडारण, कुख्यात तस्कर रिश्तेदार मामा बंसी गुर्जर के साथ फोटो वायरल कर देता है बड़ा माफिया होने का संकेत, कोई रोक सको तो रोक लो मामा मेरा बड़ा बदमाश 

बहुचर्चित प्रकरण कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी में अंतिम बहस आज—मध्यप्रदेश का चर्चित प्रकरण है 2500 किलो मादक पदार्थ जब्ती का, सीबीएन ने 1650 पेज का चालान पेश किया था विशेष न्यायालय एनडीपीएस एक्ट यह अब तक का सबसे बड़ा चालान 

श्री गुरू गोबिंद सिंह जी का 359 वां प्रकाश पर्व, वाहे गुरू… वाहे गुरू… के घोष से गूंजा शहर गुरूद्वारा परिसर नगर कीर्तन का शहर की जनता ने किया दिल खोलकर स्वागत आज धूम धाम से मनाया जाएगा प्रकाश पर्व, अरुल अशोक अरोरा गंगानगर ने किया भव्य स्वागत, अविनाश ग्रुप ऑफ़ कंपनीज ऑफिस पर हुई पुष्प वर्षा, अनेको समाजजनों ने किया भव्य स्वागत,की आतिशबाजी 

नववर्ष की 5 जनवरी को सुसनेर में होगा सौंधिया राजपूत समाज का युवा सम्मेलनप्र देशभर से 10 हजार युवा जुटेंगे, व्यक्तित्व विकास, शिक्षा-संस्कार, कुप्रथा उन्मूलन व व्यवसाय में भागीदारी पर रहेगा जो

08 वर्षों से पुलिस को दे रहा था विनोद चकमा, पुलिस को भटकाया दर बदर अब चढ़ा जीरन पुलिस के हत्थे पढ़े समाचार

रिपोर्ट -इमरान खान 

नीमच पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक, फुलसिंह परस्ते के निर्देशन तथा थाना प्रभारी थाना जीरन निरीक्षक गिरीश जेजुरकर के नेतृत्व में जिला नीमच में स्थाई वारंट तामीली का अभियान चलाया गया है। जिसके अंतर्गत पुलिस थाना जीरन द्वारा 08 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी विनोद किर निवासी उगरान को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटना का संक्षिप्त विवरण :- थाना जीरन के अपराध क्रमांक 126/2016 धारा 34 आबकारी अधिनियम माननीय न्यायिक मजि.प्रथम श्रेणी नीमच के न्यायालय का प्रकरण क्रमांक 846/ 16 मे लम्बे समय से आरोपी विनोद पिता राधेश्याम किर उम्र 32 साल निवासी ग्राम उगरान थाना जीरन जिला नीमच मप्र का फरार था जिसका माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था, पुलिस थाना जीरन द्वारा उक्त वारंटी की लगातार तलाश कर आज दिनांक 08.सितंबर 23 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।

सरहानीय भूमिका उपरोक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक गिरीश जेजुरकर थाना प्रभारी जीरन, प्रआर 82 अमित भावसार, प्रआर 145 लक्ष्मीनारायण शर्मा, आर 508 सुरेश माली, सैनिक, 151 मुकेश, सैनिक 83 गोपाल चंदाना थाना जीरन की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

Leave a Comment

Advertisement
Live Cricket Score
Digital Griot