Explore

Search
Close this search box.

Search

December 29, 2024 6:50 am

Latest News

नववर्ष की 5 जनवरी को सुसनेर में होगा सौंधिया राजपूत समाज का युवा सम्मेलनप्र देशभर से 10 हजार युवा जुटेंगे, व्यक्तित्व विकास, शिक्षा-संस्कार, कुप्रथा उन्मूलन व व्यवसाय में भागीदारी पर रहेगा जो

ग्राम हरिपुरा पंचायत झंझारवाड़ा मूलभूत सुविधा से वंचित ग्राम वासियों ने सह सचिव के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, सह सचिव अजय रावत थाने में देख लेने की दे रहे हैं धमकी ग्राम वासी अपनी मांगों को लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, पानी श्मशान सड़क भी नहीं ग्राम वासियों के पास, सहायक सचिव ने सीएम हेल्पलाइन उठाने का बनाया दबाव

सिविल सर्जन ने थामी रिवॉल्वर, न डरे, न हटे, तस्कर बाबू सिंधी के बेटे की फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले दोनों डॉक्टर बन गए जांच करने वाले सिविल सर्जन के जान के दुश्मन ,आत्म रक्षा के लिए रिवाल्वर रखकर रतलाम के सिविल सर्जन कर रहे है ड्यूटी, सोशल मीडिया में वायरल हो रही है तस्वीर

सिविल सर्जन ने थामी रिवॉल्वर, न डरे, न हटे, तस्कर बाबू सिंधी के बेटे की फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले दोनों डॉक्टर बन गए जांच करने वाले सिविल सर्जन के जान के दुश्मन ,आत्म रक्षा के लिए रिवाल्वर रखकर रतलाम के सिविल सर्जन कर रहे है ड्यूटी, सोशल मीडिया में वायरल हो रही है तस्वीर

 

रतलाम। रतलाम के सविल सर्जन डॉ.एम.एस. सागर रिवाल्वर लेकर ड्यूटी निभा रहे है। वजह है कि इनकी जान का दुश्मन और कोई नहीं बल्कि डॉ. जीवन चौहान और डॉ. रवि दिवेकर है, इन दोनों डॉक्टर ने नीमच के तस्कर बाबू उर्फ जयकुमार सिंधी के नाबालिग बेटे की फर्जी मेडिकल रिपोर्ट तैयार की थी और इस आधार पर बाबू सिंधी के पैरोल की अवधि एक माह और बढ गई थी और पैराल बढाकर बाबू सिंधी ने प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक अरोरा (गंगानगर) पर हमला करवाया था। नाबालिग बेटे की कैसे फर्जी रिपोर्ट तैयार की और बिना गंभीर बीमारी का ही कागजों में दोनों डॉक्टरों ने इलाज किया, इस बिंदु की जांच सिविल सर्जन डॉ. सागर ने की थी, जांच में यह फर्जीवाडा सामने आए तो दोषी डॉ जीवन चौहान और डॉ रवि दिवेकर तिलमिला गए। विगत दिनों जांच अधिकारी सिविल सर्जन डॉ सागर पर कातिलाना हमला करवाया गया, ताकि वे जांच रिपोर्ट बदल सके। कातिलाना हमले के बाद भी सिविल सर्जन डॉक्टर सागर न तो डरे और न ही सहमे। वे आत्मरक्षा के लिए रिवाल्वर कमर पर लगे बेल्ट पर टांगकर डयूटी कर रहे है। आॅन डयूटी रिवाल्वर की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। सिविल सर्जन के पास लाईसेंसी रिवाल्वर पहले से थी, लेकिन हमले के बाद आत्म रक्षा के चलते वे रिवाल्वर साथ में रख रहे है। उन्हें आशंका है कि तस्करो की लॉबी व दोषी डॉक्टर जीवन चौहान व रवि दिवेकर उनके साथ जानलेवा हमला फिर कर सकते है। सिविल सर्जन डॉ. एम. एस सागर की ईमानदारी और निडरता की हर जगह प्रशंसा हो रही है, सिविल सर्जन ऐसे भ्रष्ट डॉक्टरों से न तो डरे और न ही मैदान छोडा, तस्कर बाबू सिंधी से मिलकर उसके बेटे की फर्जी मेडिकल रिपोर्ट देने वाले इन दोनों डॉक्टरों के खिलाफ जांच की और जांच रिपोर्ट भोपाल भेजी, उसके आधार पर डॉ जीवन चौहान और रवि दिवेकर को निलंबित कर दिया है।

 

दोनों डॉक्टरों के खिलाफ दर्ज हो सकता है प्रकरण दर्ज

रतलाम के सिविल सर्जन डॉ. सागर को दोषी डॉक्टर जीवन चौहान और रवि दिवेकर ने जांच उनके पक्ष में करने के लिए कई बार धमकाया, जब वे नहीं माने तो हमला भी करवा दिया, सिविल सर्जन की जांच रिपोर्ट में दोनों डॉक्टर दोषी पाए गए है, तस्कर बाबू सिंधी से मिलीभगत कर उसके नाबालिग बेटे को फर्जी रूप से गंभीर बताया। ये दस्तावेज हाईकोर्ट में उपयोग में लाए गए। नीमच कैंट पुलिस भी समाजसेवी अशोक अरोरा पर हमले के मामले में इन दोनों डॉक्टरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सकती है, वहीं फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार करने के मामले में रतलाम पुलिस बाबू सहित इन दोनों डॉक्टरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सकती है। एफआईआर से बचने के लिए दोनों दोषी डाक्टर कई तरह के हथकंडे अपना रहे है।

Leave a Comment

Advertisement
Live Cricket Score
Digital Griot