रिपोर्ट -इमरान खान
नीमच – कमलनाथ का आगमन से पहले पूरा शहर फ्लेक्स बोर्ड से सज चुका है। मानों जैसे जिले में पोस्टर वार हो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समाने हारे हुए खिलाड़ी राजकुमार अहीर, सत्यनारायण पाटीदार,उमराव सिंह गुर्जर, एक दूसरे को नीचा दिखाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इन तीनों घोड़े का अरमान सिर्फ विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही जगता है। फिर उसके बाद किसी को दूर-दूर तक नहीं दिखते 15 महीने की कांग्रेस की सत्ता में तीनों ने अवैध क्रियाकलाप के अलग-अलग ठेके लेकर कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कांग्रेस पार्टी के छोटे कार्यकर्ताओं से भी मिलने भी ये लोग पसंद नहीं कर रहे थे। अब फिर यहां मुरारी लाल के हसीन ख़्वाब देखने लगे हैं। यहां विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी की ताल भी ठोक रहे हैं। जब के इनकी छवि पृष्ठभूमि पूरी तरह से खराब है। अब देखना यहां दिलचस्प होगा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इनको किस तरह से ना करते हैं या फिर इन हारे हुए घोड़े पर एक बार फिर अपनी बाजी लगाते हैं।