रिपोर्ट -इमरान खान
नीमच – पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 1 सितंबर को विधानसभा से पहले अपनी जमीन मजबूत करने के लिए नीमच जिले दौरे पर आएंगे जिस को लेकर हारे हुए उम्मीदवारों ने पूरा शहर फ्लेक्स लगाकर कमलनाथ को खुश करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जिसमें तीन हारे हुए खिलाड़ी राजकुमार अहीर सत्यनारायण पाटीदार उमराव सिंह गुर्जर का नाम शामिल हैं। 15 महीने के कांग्रेस की सत्ता में हारने के बावजूद तीनों ने रेत डंपर निकलवाना से लेकर अवैध क्रियाकलाप को अंजाम दिया था।जिस से मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी की छवि खराब कर खूब पैसे बटोरें थे।छोटे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मुंह नहीं लग रहे थे। इनके अरमान सिर्फ विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही जागते हैं। 15 महीने की सत्ता के अंदर यहां तीनों हारे हुए उम्मीदवार सिर्फ अवैध क्रियाकलाप करने वालों के रक्षा कवच बन बैठे थे। अब मुरारी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही दावेदारी में अपनी ताल ठोक रहे हैं। अगर पार्टी इन तीनों लोगों को दावेदार बनाती है तो एक बार फिर जिले में एक भी सीट निकलना मुश्किल पड़ सकता है।