रिपोर्ट -इमरान खान
मध्यप्रदेश राजस्थान का मोस्टवांटेड ईनामी तस्कर कमलराणा की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है। सीएम शिवराज के राज में अपराधियों को खुला संरक्षण मिल रहा है। विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में विधायक से लेकर भाजपा के पदाधिकारियों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर निकल कर सामने आने लगी है। मोस्टवांटेड ईनामी कमल राणा की गिरफ्तारी के बाद से ही बड़े – बड़े तस्करों के साथ अधिकारी खाकी धारी पर भी गाज गिरने लगी है।राणा ने रिमांड के बाद तस्करी मे संलिप्त लोगों के नाम बताएं है। जिसमें मध्यप्रदेश नीमच पुलिस के छः खाकी धारी भी शामिल हैं। जिसके बाद एसपी तोलानी ने तुरंत एक्शन लेते हुए खाकी को दागदार करने वाले पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं राजस्थान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जीरन के स्थानीय लोगों को उठाया है। जिसमें भारत सिंह पिता गोविंद सिंह आंकली,हस्तीमल पिता रमेशचंद्र सुथार को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद से ही राजनीति में भूचाल आ गया। लगातार सोशल मीडिया पर प्रदेश सरकार के विधायक दिलीप सिंह परिहार के साथ मोस्टवांटेड राणा का गुर्गो हस्तीमल सुथार को दिखाई दे रहा है। चर्चाओं में सीधे तौर पर वायरल फोटो को देखते हुए तस्करों के साथ विधायक दिलीप सिंह परिहार की भागीदारी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि विधायक दिलीप सिंह परिहार के संरक्षण में हस्तीमल सुथार पूरी तरह से महफूज था। हालांकि हस्तीमल सुथार के साथ वायरल फोटो वायरल को विधायक पूरी तरह खरीज कर रहे हैं। मगर तस्कर हस्तीमल सुथार के साथ विधायक के फोटो वायरल होने के बाद से ही जिले में चर्चा का भारी विषय बना हुआ है। कांग्रेस भी विधायक दिलीप सिंह परिहार का फोटो वायरल होने के बाद से ही प्रदेश सरकार के ऊपर आरोप- प्रत्यारोप लगा रही है। ऐसे में आने वाले विधानसभा सभा चुनाव में अगर विधायक के दावेदार बनते हैं तो एक बुरी हार का समाना करना पड़ सकता है।