Explore

Search
Close this search box.

Search

January 10, 2025 12:38 am

Latest News

अवैध रेत भंडारण पर खनिज विभाग की कार्रवाई माफिया कार्रवाई को रोकने के लिए विभाग के हुए सामने, राहुल गुर्जर नामक व्यक्ति का भंडारण, कुख्यात तस्कर रिश्तेदार मामा बंसी गुर्जर के साथ फोटो वायरल कर देता है बड़ा माफिया होने का संकेत, कोई रोक सको तो रोक लो मामा मेरा बड़ा बदमाश 

बहुचर्चित प्रकरण कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी में अंतिम बहस आज—मध्यप्रदेश का चर्चित प्रकरण है 2500 किलो मादक पदार्थ जब्ती का, सीबीएन ने 1650 पेज का चालान पेश किया था विशेष न्यायालय एनडीपीएस एक्ट यह अब तक का सबसे बड़ा चालान 

श्री गुरू गोबिंद सिंह जी का 359 वां प्रकाश पर्व, वाहे गुरू… वाहे गुरू… के घोष से गूंजा शहर गुरूद्वारा परिसर नगर कीर्तन का शहर की जनता ने किया दिल खोलकर स्वागत आज धूम धाम से मनाया जाएगा प्रकाश पर्व, अरुल अशोक अरोरा गंगानगर ने किया भव्य स्वागत, अविनाश ग्रुप ऑफ़ कंपनीज ऑफिस पर हुई पुष्प वर्षा, अनेको समाजजनों ने किया भव्य स्वागत,की आतिशबाजी 

नववर्ष की 5 जनवरी को सुसनेर में होगा सौंधिया राजपूत समाज का युवा सम्मेलनप्र देशभर से 10 हजार युवा जुटेंगे, व्यक्तित्व विकास, शिक्षा-संस्कार, कुप्रथा उन्मूलन व व्यवसाय में भागीदारी पर रहेगा जो

मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा की विधानसभा में जुआ-सट्टे का महाकल्ब संचालित एमपी राजस्थान हिस्ट्रीशीटरों का लगा जमावड़ा, अपराधिक प्रवृत्ति के लोग होते हैं शामिल अगुल -अगुल के घोड़ी दाने के खेल में लाखों के लगते हैं बड़े -बड़े दाव-थाना प्रभारी बोले होगी कार्रवाई

रिपोर्ट -इमरान खान 

नीमच- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भू माफियाओं तस्करों सहित जुआ सट्टा माफियाओं को नेस्तनाबूद को लेकर अपना फरमान जारी कर रखा है। सभी जिले संबंधित अधिकारियों को भी माफियाओं पर कठोर कार्रवाई को लेकर निर्देशित भी किया हुआ है। जिसका असर भी प्रदेश में साफ तौर पर देखा जा सकता है। प्रदेश के मुखिया के निर्देश पर प्रशासन माफियाओं को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई को अंजाम दे रहा है ।साथ ही ऐसे लोगों के आशियानों को बुलडोजर की मदद से भी ध्वस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है,जो पूरे प्रदेश में तारीफ के काबिल है। इसके बावजूद भी प्रदेश में भू-माफियाओं, तस्कर,जुआ माफिया ड्रग्स माफिया गुंडों आतंक थमने का नाम ले रहा है। बताते विगत कुछ माह पहले जिले में ही घोड़ी दाने का अगुल -अगुल का खेल बड़े पैमाने का जुएं का महाकल्ब जमा हुआ था। जिसमें दूर- दराज के खिलाड़ी लाखों रूपए के बड़े बड़े दाव लगाने क्लब में पहुंचते थे।महा-क्लब पूरे जिले में चार-पांच ठिकानों पर संचालित होता दिखाई देता था। जब से ईमानदार पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने जिले का पदभार संभाला है।तभी पहली प्राथमिकता उन्होंने मीडिया के समाने उजागर कर दी थी।जिले किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बढ़ावा नहीं दिया जाएंगा। जिले सभी थाना प्रभारियों को एसपी द्वारा जुआ माफियाओं गुंडों से लेकर ड्रग्स माफिया पर कठोर कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए हुए हैं, साथ जनता के बीच पुलिस के अच्छा व्यवहार और विश्वास बनाने को लेकर भी बात कही गई थी। बावजूद जुआ माफियाओं ने फिर अपने पैर मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा की विधानसभा तहसील जावद में पसार लिए हैं। जिसमें दर्जनों से ज्यादा जुआ माफिया सक्रिय हो चुके है। जिले सहित मंदसौर निम्बेहड़ा हिस्ट्रीशीटरों ने अपना अड्डा बना लिया है। पुलिस प्रशासन का दावा है। जिले में जुआ सट्टा घोड़ी दाने के हार जीत का दाव पूरी तरह से बंद हो चुका है। हकीकत तो यहां है जुआ माफियाओं के हौसले दिन- प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। माफियाओं ने घोड़ी दानों के खेल की जगह मंत्री जी के क्षेत्र जावद में बना ली है। जहां पर रोजाना बड़े -बड़े दाव लग रहे हैं।हारने वालो को पैसा देने वाले भी क्लब में खड़े रहते हैं,जो जुआरियों की किमती चीज अपने पास रखकर ज्यादा पैसा वसूलते हैं। जैसे एक हजार पर 100 रूपए रोज। क्लब में आदतन सहित लूट, मारपीट, व चोरी का अपराधी भी शामिल होते हैं।साथ ही आस-पास के जिले के हिस्ट्रीशीटर भी क्लब में पहुंचते हैं। जुआ माफियाओं ने भी अपना एक नियम बना रखा है। घोड़ी दाना खेलते समय अपना मोबाइल बंद रखना होते हैं।ताकि कोई जुएं खेलते समय फोटो नहीं निकाल लें।अब देखना यह होगा कब तक माफिया जिले में पनपते रहेंगे। यह फिर ईमानदार पुलिस अधीक्षक एक्शन लेते हुए माफियाओं को नेस्तनाबूद करेंगे।

मुख्य पार्टनर ऐसे वसूलते हैं पैसे- घोड़ी दाने खेलने वाले खिलाड़ियों से राउंड व प्रति घंटे के हिसाब से पैसे वसूले जाते हैं। यह पैसे इन्हें फुल सुरक्षा गारंटी के एवज में देने पड़ते हैं। जिन्हें जुआ माफियाओं के शब्दों में नाल किया जाता है।

इनका कहना – आपके द्वारा जानकारी मिली है। अगर जुआ चल रहा है।तो कार्रवाई करवा देते हैं। फिलहाल अभी मैं बाहर हु दिखवा देता हूं। जावद थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर

Leave a Comment

Advertisement
Live Cricket Score
Digital Griot