जावद -नीमच जीले और प्रदेश की अंतिम विधानसभा जावद मे कुछ दिनों पूर्व जावद जनपद अध्यक्ष 50हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकडा गया पंचायत प्रतिनिधि पकडे गये लेकिन उंहे सजा मीलने की बजाय जावद के उद्योग मंत्री भ्रष्टाचारीयो के साथ मंच साझा करते देखे गये वही दुसरी और आज पटवारीयो को धमकाते हुये नगर परिषद भाजपा के अध्यक्ष उपाध्यक्ष शासकीय पटवारीयो पर अवैध काम करने के लीये दबाव बना रहे नगरपरिषद जावद के करोड़ों की बैश कीमती जमीन पे नगर परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के साथ ही भाजपा नेता बेशकिमती जमीनों को अपने साथियों के साथ मिलकर सरकारी मशीनरीज का दुरुपयोग कर पटवारीयो को धमका रहै है साथ ही भ्रष्टाचार को बढावा दे रहे हे भाजपा के मंत्री । पूरे प्रदेश में भाजपा नेताओं द्वारा सरकारी जमीनों पे अतिक्रमण कर पक्के निर्माण कर लिए गए है ।शिवराज सरकार पुरीतरह फेल हो गई है ।भूमाफियाओं को जमीन में गाड़ देने वाली शिवराज सरकार माफियाओं को संरक्षण दे रही है ।पूरा प्रदेश माफियाओं के हाथ में है क्या यही रामराज्य जीसमे हर वर्ग को दबाया जा रहा है ऐक और तो केंद्र मे बैठे मोदी दावा करते है कि ना खाउंगा ना खाने दुंगा वही दुसरी और प्रदेश के नीमच जीले के जावद विधान सभा मे भाजपा के नेताऔ ने भ्रष्टाचार की चरम सीमा पार कर दी है भाजपा की कथनी और करनी मे अंतर सामने ही दिख रहा है उक्त आरोप महिला कांग्रेस जीला अध्यक्ष स्नेहलता शर्मा ने लगाते हुये भाजपा सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि भाजपा के जनप्रतिनीधी केवल और केवल जनता को भ्रमीत कर भ्रष्टाचार और बेशकमीती जमीनो को हथीयाने मे लगे हैं।