रिपोर्ट -इमरान खान
नीमच में 25 सितंबर शाम को जिले की शांत फिजा को खराब करने की नियत से आएं राजस्थान के तीन गुंडों ने स्कीम नंबर 36 के समीप रोड़ पर बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी मोहित शर्मा, उर्फ काकू जानलेवा हमला कर दिया। जिस जगह हमला हुआ, उसके ठीक सामने ही सीसीटीवी कैमरा लगे हुए हैं, जिसमें सफेद रंग स्कॉर्पियो में आए राजस्थान के हमलावर कैद हुए थे । दरअसल कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश खनिज विभाग के अधिकारी आरिफ खान व उनकी टीम ने रेत भंडारण अवैध परिवहन करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है जो प्रदेश में तारिफे काबिल मानी जा रही है। कार्रवाई के दौरान माफियाओं के पसीने छूट गए हैं। जिससे अवैध काम – काज पूरी तरह से ठप हो चुके है। वहीं शंका के चलते मोहित शर्मा उर्फ काकू को टारगेट करते हुए रैकी की गई जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ जिसमें साफ दिखाई दिया था मोहित शर्मा अपनी बाइक से जा रहे थे, सामने चल रही सफेद स्कार्पियों अचानक रूकी और उसमें करीब तीन -चार बदमाश हाथों में लठठ, तलवार, लेकर उतरे और मोहित शर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ में चोट आ गई। शर्मा ने अपनी सुध-बुध न खोंते हुए बाइक की स्पीड बढाते हुए अपनी गुंडों से जान बचाई। और नजदीक कैंट थाने पहुंचकर पूरी घटनाक्रम की जानकारी दी जिस पर पुलिस ने मदन गुर्जर सहित दो अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया था। आज पुलिस ने तीनों आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में शामिल सफेद स्कॉर्पियो भी जप्त की है। आरोपियों के नाम 1. रमेशचंद्र पिता सोनाथ नाथ उम्र 30 साल नि. ग्राम रेण त. कोटडी थाना बडलियास जिला भीलवाडा,शंकरलाल पिता भंवरलाल अहीर उम्र 24 साल नि. गोमती चैराहे के पास मण्डफिया थाना साडास जिला चित्तोडगढ,मदन पिता नारायणलाल गुर्जर उम्र 30 साल नि. म.न. 31 गुर्जर मोहल्ला हसियास थाना मंगरोड तह. भीलवाडा बताया है हालांकि धारा 41 का नोटिस देकर पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। साथ ही शांति भंग मामले में उन्हें जमानत मिल चुकी है। पुलिस को ऐसे गुंडे तत्व पर लगाम कसना चाहिए जो राजस्थान से आकर नीमच जिले के शांत फिजा खराब कर रहे हैं।