रिपोर्ट -इमरान खान
नीमच। नीमच जिला जुआरियों का गढ़ बना हुआ है। पुलिस की कार्रवाई के बाद कुछ दिन जुआरी जिले से बाहर हो जाते हैं। फिर अपना नया ठिकाना बनाकर घोड़ीदान व ताशपत्ती का जुआ शुरू हो जाता है। शुक्रवार रात नीमच सिटी पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के सेदरिया गांव में स्थित एक फार्महाउस पर दबिश दी। यहां पुलिस आने की भनक लगते ही जुआघर चलाने वाले तीन लोग फरार हो गए। पुलिस ने यहां से 9 जुआरियों को पकड़ा। इनमें एक आरोपी मंदसौर के नयापुरा वार्ड से भाजपा पार्षद हैं। अन्य में मंदसौर, अगर मालवा, मनासा, कुकड़ेश्वर, नीमच के जुआरीसपी अकिंत जायसवाल के निर्देशन एएसपी नवल सि
सिसोदीया व सीएसपी अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में सिटी थाना टीआई
विकास पटेल के नेतृत्व मे थाना टीम को बीती रात मुखबीर की सूचना पर महावीर शक्तावत फार्म हाउस गांव सेदरीया के पास से जुआ खेलते 9 लोगो को गिरफतार कर 27140 रु 52 ताश पत्ते जब्त करने मे सफलता मिली। मुखबीर ने बताया कि गांव सेदरीया के पास स्थित शक्तावत फार्म हाउस ग्राम सेमली चन्द्रावत से आगे सरवानिया महाराज में नीमच द्वारा जुआघर चलाया जा रहा है। जहां करीब 8-9 लोग ताश पत्ती का जुआ खेलकर रुपये पैसो की हारजीत कर रहे है। सूचना पर थाना उनि गजेन्द्रसिह हमराह फोर्स के रवाना होकर मुखबीर बताये स्थान शक्तावत फार्म हाउस पहुचें जहा पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर फार्म मे देखते 10-11 लोग जुआ खेलते दिखे जिनमे से 3 व्यक्ती पुलिस को देखकर खेतों में भाग गए। शेष लोगो को पकड़ा तथा सभी से बारी बारी नाम पता की जानकारी ली गई। इनमें लोकेश पिता दया शंकर तेली उम्र 40 साल निवासी ग्राम तलाऊ थाना कुकडेश्वर, घीसालाल पिता अमर चन्द सुथार उम्र 56 साल निवासी हासपुर थाना मनासा, सन्तोष पिता कन्हैयालाल तेली उम्र 54 साल निवासी तलाऊ थाना कुकडेश्वर, पंकज पिता विजय
कुमार जैन उम्र 43 साल निवासी स्कीम नं. 34 नीमच कैन्ट, शाहिद पिता मेहबुब खान उम्र 45 साल निवासी नयापुरा मन्दसौर, नोशाद पिता शाहिद खान उम्र 45 साल निवासी भोईवाडा मन्दसौर, गिरीश पिता सागरमल जैन उम्र 42 साल निवासी बड़ोद जिला आगर मालवा, आरीफ पिता साबीर एहमद उम्र 44 साल निवासी अरोरा कलोनी मन्दसौर तथा सद्दाम पिता बाबु खान उम्र 32 साल निवासी बड़ोद आगर मालवा को गिरफ्तार किया। उक्त आरोपीया के कब्जे से 27140 रुपए नकद, 52 ताश पत्ते जप्ती पंचनामा तैयार कर जब्त किया। बाद सभी गिरफ्तार व फरार
आरोपियों के विरुद्ध थाना नीमचसिटी पर धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
जुआ घर चलाने वाले हो गए फरार
सेदरिया गांव स्थित शक्तावत फार्म हाउस पर पूरी प्लानिंग के साथ नीमच के तीन लोगों द्वारा संचालित किया जा रहा था। जहां पर दूसरे जिले से आने वाले जुआरियों को घोड़ीदाना व ताशपत्ती का जुआ खेलने की सुविधा मिलती थी इनको सुरक्षित स्थान शक्तावत फार्म हाउस का मालिक महावीर सिंह द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा था। जो पुलिस की दबिश डलने से कुछ मिनट पहले मौके से फरार हो गए।
दबिश में यह टीम थी शामिल
टीआई विकास पटेल, उनि गजेन्द्रसिह चौहान, प्रआर रुपेन्द्र भदोरीया आर लक्की शुक्ला, आर हेमसिह, आर सुनिल शर्मा, आर विनोद राठोर, आर चालक महेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा ।