रिपोर्ट -इमरान खान
नीमच। आज शिक्षक दिवस के पवन पर्व नेहरू मिडिल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया। जहां पर स्कूल में संस्कृति कार्यक्रमों के अलावा अन्य प्रतियोगिता भी आयोजित कि गई। वही स्कूलों की छात्र छात्राओं ने शिक्षक दिवस पर स्वयं शिक्षक बनकर कक्षाओं की जिम्मेदारी संभाली। वहीं स्कूल के छात्र -छात्राओ ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को सिद्धांत के साथ याद कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। वहीं मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षक गुरुजियों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान स्कूल संचालक भगवती प्रसाद, प्रधान अध्यापिका दीपाली राठौर सहित शिक्षकों ने बच्चों को गिफ्ट वितरण किए गए। साथ ही स्कूल स्टॉफ की तरफ से सभी बच्चों को टॉफी दी गई। इस दौरान नेहरू मिडिल पब्लिक स्कूल शिक्षक दिवस पर संचालक भगवती प्रसाद प्रधानाध्यापिका दीपाली राठौर ने छात्रों को पूर्व राष्ट्रपति शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी देकर छात्र-छात्राओं की सास्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।