रिपोर्ट -इमरान खान
नीमच। इन दिनों जमीनों की धोखाधड़ी के मामले लगातार निकाल कर सामने आने लगे हैं। एसपी अंकित जायसवाल की बाहुबली लोगों से जमीनों की फार्जी रजिस्ट्री,जबरन कब्जा करने वाले आरोपीयों पर उनका विनाशकाल बन के जिले में आए हैं। जिससे अपराधियों में खौफ पैदा हो गया है तो वहीं जनता का अब पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। जिससे अब धोखाधड़ी के शिकार हुए लोग एसपी के पास न्याय के लिए पहुंच रहे हैं। अब शिकायत काना खेड़ा निवासी राधेश्याम की पहुंची है। जो पूर्व में अवैध मादक पदार्थों में लिप्त आरोपी रहा है। साथ ही गुंडा लिस्ट में माना जाता है। बताया जा रहा है कि यहां कमजोर लोगों की जमीनों को निशाना बनाकर उन्हें डरा धमकाकर जमीनों को हड़पने का काम करता है। और फर्जीवाड़ा कर अपने नाम पर करवाकर मोटी रकम में खरीद-फरोख्त करता है। राधेश्याम के संबंध बड़े बड़े गैंगस्टर, तस्करों और प्रबुद्ध भारद्वाज जैसे बाहुबली लोगों से है। अगर पुलिस इसकी कॉल डिटेल्स निकाले तो इसकी अपराधिक गतिविधियों को खुलासा हो सकता है।