रिपोर्ट -इमरान खान
नीमच के राजा के रूप में प्रसिद्ध चमत्कारिक श्री किलेश्वर महादेव की शाही सवारी इस वर्ष भी खास अंदाज और विशाल आकार में 12 अगस्त को निकलेगी जाएगी। शाही सवारी को लेकर इन दिनों जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा (गंगानगर)ने तैयारियों की कमान अपने हाथों ले रखी है। जिसे लेकर पूरे जिलेभर के हजारों भक्त नीमच के राजा की शाही सवारी में उमडेंगे। जगह-जगह शाही सवारी का स्वागत विभिन्न समाजसेवी संगठनों व आम कारोबारियों ने भी रखा है। वहीं, दूसरी ओर शाही सवारी में मुख्य आकर्षक नासिक ढोल,केरल देहरादून झाकियां,शाही सवारी भस्म आरती शानदार आतिशबाज़ी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। 12 अगस्त सोमवार को शाम 4 बजे अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए श्री कालेश्वर महादेव मंदिर से शाही सवारी निकलेंगी।जहां से स्टेशन रोड, चौकन्ना बालाजी,होते हुए अग्रसेन वाटिक, पुहंचकर शुरू होगी जो कि तिलक मार्ग, बारादरी, फव्वारा चौक, कमल चौक, फोर जीरो, विजय टॉकिज से सीआरपीएफ रोड होते हुए श्री किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर पहुंचेगी, जहां पर शाही सवारी का समापन होगा। इस बार भी सावन महीने के उपलक्ष्य में निकलने वाली शाही सवारी ऐतिहासिक रहेगी। शाही सवारी में एक-से-एक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां रहेगी। पूरा शहर भोलेनाथ की भक्ति में झूम उठेगा। युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा शाही सवारी को चार-चांद लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे है।