रिपोर्ट -इमरान खान
मध्य प्रदेश के आरटीओ बैरियर पर होने वाली करोड़ों की वसूली के मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने इस अवैध वसूली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी कड़े तेवर में नजर आए उन्होंने अफसरों को दो टूक कह दिया है कि चेक पोस्ट पर अवैध वसूली से मध्य प्रदेश बदनाम हो रहा है। जल्द ही गुजरात मॉडल वाला ऑनलाइन चेक पोस्ट सिस्टम लागू करो ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने पत्र जारी कर बताया है कि अपर परिवहन आयुक्त उमेश जोगा ने अपने आदेश में ही माना है कि परिवहन चौकियों पर बाहरी, दादा गुंडों के माध्यम से क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार अधिकारी अवैध वसूली करवा रहे हैं। खबर के मुताबिक राजस्थान — मध्यप्रदेश की सीमा पर लगे आरटीओ बेरियर पर अधिकारी प्राइवेट आदमी रखकर ट्रक ड्राइवर से अवैध वसूली कर रहे हैं। साथ ही मिश्रा सब का मैनेजमेंट का ठेकेदार बना बैठा है। मिश्रा बेरियर के खिलाफ आवाज उठाने वाले को गायब करवा देता है। या फिर झूठे केस में फसवा देता है। पूरा सिस्टम बेरियर के प्राइवेट आदमी ने सेट कर रखा है। ट्रक ड्राइवरों ने लगातार अवैध वसूली के खिलाफ आवाज ऊठाई है। बावजूद आज तक हालात वैसे ही है। हाल ही में नीमच जिले के एक जागरूक पत्रकार ने बेरियर पर हो रहे भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया, जिसमें राजस्थान अजमेर जिले से आएं ड्राइवर ने भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दी। ड्राइवर ने बताया है कि बेरियर पर प्रत्येक वाहनों से हजारों रूपए लिए जाते है। अगर कोई रूपए देने के लिए मना करता है तो प्राईवेट गुंडे बदमाश उन्हें पीट देते हैं। इस भ्रष्टाचार के खिलाफ आज तक कोई निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हो पाई है। एक ऑडियो भी इन दिनो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें प्राईवेट आदमी किसी लिस्ट में प्रतिमाह बंदी को लेकर अपना नाम साहब से पूछकर डायरी में लिखने की बात कह रहा है। वायरल ऑडियो की पड़ताल की तो यहां प्राईवेट आदमी मिश्रा बिहारी का बताया जा रहा है। अब देखना यह होगा कब तक यहां प्राईवेट आदमियों के दम पर बेरीयर पर भ्रष्टाचार चलता रहेगा। यहां फिर सीएम मोहन यादव कोई सख्त एक्शन भ्रष्टचारियों के खिलाफ लेंगे।