Explore

Search
Close this search box.

Search

January 4, 2025 2:56 pm

Latest News

नववर्ष की 5 जनवरी को सुसनेर में होगा सौंधिया राजपूत समाज का युवा सम्मेलनप्र देशभर से 10 हजार युवा जुटेंगे, व्यक्तित्व विकास, शिक्षा-संस्कार, कुप्रथा उन्मूलन व व्यवसाय में भागीदारी पर रहेगा जो

ग्राम हरिपुरा पंचायत झंझारवाड़ा मूलभूत सुविधा से वंचित ग्राम वासियों ने सह सचिव के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, सह सचिव अजय रावत थाने में देख लेने की दे रहे हैं धमकी ग्राम वासी अपनी मांगों को लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, पानी श्मशान सड़क भी नहीं ग्राम वासियों के पास, सहायक सचिव ने सीएम हेल्पलाइन उठाने का बनाया दबाव

सिविल सर्जन ने थामी रिवॉल्वर, न डरे, न हटे, तस्कर बाबू सिंधी के बेटे की फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले दोनों डॉक्टर बन गए जांच करने वाले सिविल सर्जन के जान के दुश्मन ,आत्म रक्षा के लिए रिवाल्वर रखकर रतलाम के सिविल सर्जन कर रहे है ड्यूटी, सोशल मीडिया में वायरल हो रही है तस्वीर

नीमच केंट को मिली सफलता, 03 क्विंटल 40 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा पिकअप वाहन जप्त एक आरोपी गिरफ्तार सरवानिया चौकी क्षेत्र का राकेश फरार 

 

 

 

नीमच।पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ के धरपकड़ अभियान में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन (भा.पु.से) के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी नीमचकेंट निरीक्षक सौरभ शर्मा के नेतृत्व में थाना नीमचकेंट की टीम को 03 क्विंटल 40 किलो अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय पिकअप वाहन के 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है घटना का संक्षिप्त विवरण-दिनांक 22.06.2024 को मुखबिर सुचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप वाहन क्र MP 44

ZC 4362 के चालक सुनील पिता बंशीलाल पंवार, निवासी चौथखेडा का अपने साथी राकेश के साथ मिलकर मालखेडा फंटा, भरभडिया फंटा, जावद फंटा होता हुआ अवैध मादक पदार्थ

डोडाचुरा उक्त पिकअप में छिपाकर राजस्थान तरफ किसी तस्कर को देने जाने वाला है, जो

उक्त पिकअप पर प्लास्टिक के खाली केरेट की कवरिंग की हुई है। अगर तुरंत नाकाबंदी की

जावे तो सफलता मिल सकती है जिस पर से भरभडिया फंटे पर मय फोर्स के नाकाबंदी की

गई, जो कुछ समय बाद मंदसौर तरफ से एक पिकअप वाहन आती दिखी जिस पर MP 44 ZC4362 की नंबर प्लेट लगी थी, जो उक्त पिकअप चालक ने पुलिस नाकाबंदी को देख अपने

वाहन की गति धिमी की तभी पिकअप चालक के पास बैठा व्यक्ति पिकअप से उतरकर भागा

जिसका पिछा करते नही मिला बाद उक्त पिकअप चालक को पकड उसका नाम पता पूछते

अपना नाम सुनील उर्फ नीरज पिता बंशीलाल पंवार, जाति बावरी, उम्र 30 साल, निवासी ग्राम चौथखेडा थाना नीमचसिटी का होना व अपने पास वाली सीट से भागे अपने साथी का नाम

राकेश निवासी जनकपुरा का होना बताया ।जिस पर उक्त पिकअप वाहन की तलाशी लेते उसमे 17 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे मे कुल 03 क्विंटल 40 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा भरा मिला जिसे जप्त कर आरोपी सुनील को गिर0 किया जाकर आरोपी सुनील व राकेश के विरूद्ध थाना नीमचकेंट पर अप. क्र 286/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर पुछताछ की जा रही है।

 

गिर. आरोपी 1. सुनील उर्फ नीरज पिता बंशीलाल पंवार, जाति बावरी, उम्र 30 साल, निवासी ग्राम चौथखेडा, थाना नीमचसिटी-

फरार आरोपी – राकेश निवासी जनकपुरा, चौकी सरवानिया महाराज, थाना जावद ।

जप्त मश्रुका03 क्विंटल 40 किलोग्राम डोडाचुरा व एक पिकअप वाहन नंबर MP 44 ZC4362 उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी नीमचकेंट निरी. सौरभ शर्मा व थाना नीमच केंट टीम का महत्वपुर्ण योगदान रहा।

Leave a Comment

Advertisement
Live Cricket Score
Digital Griot