Explore

Search
Close this search box.

Search

January 4, 2025 2:46 pm

Latest News

नववर्ष की 5 जनवरी को सुसनेर में होगा सौंधिया राजपूत समाज का युवा सम्मेलनप्र देशभर से 10 हजार युवा जुटेंगे, व्यक्तित्व विकास, शिक्षा-संस्कार, कुप्रथा उन्मूलन व व्यवसाय में भागीदारी पर रहेगा जो

ग्राम हरिपुरा पंचायत झंझारवाड़ा मूलभूत सुविधा से वंचित ग्राम वासियों ने सह सचिव के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, सह सचिव अजय रावत थाने में देख लेने की दे रहे हैं धमकी ग्राम वासी अपनी मांगों को लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, पानी श्मशान सड़क भी नहीं ग्राम वासियों के पास, सहायक सचिव ने सीएम हेल्पलाइन उठाने का बनाया दबाव

सिविल सर्जन ने थामी रिवॉल्वर, न डरे, न हटे, तस्कर बाबू सिंधी के बेटे की फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले दोनों डॉक्टर बन गए जांच करने वाले सिविल सर्जन के जान के दुश्मन ,आत्म रक्षा के लिए रिवाल्वर रखकर रतलाम के सिविल सर्जन कर रहे है ड्यूटी, सोशल मीडिया में वायरल हो रही है तस्वीर

मनासा पुलिस को मिली सफलता,एक्सयूवी कार से मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी करते एक युवक गिरफ्तार 85 किलो डोडाचुरा सहित एक्सयुवी कार जप्त

 

 

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा समस्त थाना प्रभारीयों को सभी अनुविभागीय अधिकारीयों व थाना प्रभारीयों को जिले में मादक पदार्थ की तस्करी रोकने तथा अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच नवल सिंह सिसोदिया व एसडीओपी मनासा विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में मनासा पुलिस द्वारा एक्युवी कार से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 21.06.2024 की दरम्यानी रात्री में थाना मनासा पर

पदस्थ उनि0 भोपालसिंह सिसोदिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की एक्स यु वी कार कं आरजे 31 सीसी 5604 में दो व्यक्ति डोडाचुरा लेकर मोया भदवा तरफ से मनासा होते हुए राजस्थान तरफ जाने वाले है सूचना पर कार्यवाही करते हुए श्री रणविर हनुमान मंदिर मनासा रामपुरा रोड के सामने नाकाबंदी करते हांसपुर फंटा तरफ एक मुखबीर

सुचना हुलिये की कार आती दिखी जिसे पास आने पर रोकने का ईशारा करते 50 फीट दुरी

पर रोकी तथा कार को घेरने की कोशीश करते चालक कार फाटक खोलकर कार से कुदकर

अंधेरे मे खेतो तरफ भागा तथा एक व्यक्ति कार चालक के बगल में बेठे व्यक्ति को फोर्स की

मदद से पकड़ा तथा भागे व्यक्ति का पीछा करते अधेंरे का फायदा उठाकर फरार हो गया

तथा कार में बेठे व्यक्ति से नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम दिनेश पिता दीपचंद डांगी

उम्र 25 साल निवासी ताणा थाना आकोला जिला चित्तोडगढ राजस्थान के कब्जे से 85 किलो

अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 170000 व एक एक्सयुवी कार आरजे 31 सीसी 5604 किमती 1000000 रू को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन कर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर भागने वाले व्यक्ति का नाम पता पुछते विपिन पिता मांगीलाल गोस्वामी नि०बडगांव थाना वल्लभनगर उदयपुर का होना बताया मोके की कार्यवाही कर आरोपीयों के

विरूध्द अपराध धारा 8 / 15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है तथा

आरोपी से मादक पदार्थ के स्त्रोत के संबंध में पुछताछ जारी है।

 

गिरफ्तार आरोपी – दिनेश पिता दीपचंद डांगी उम्र 25 साल निवासी ताणा थाना आकोला

जिला चित्तोडगढ राजस्थान

मोके से फरार

जप्त सामग्री- विपिन पिता मांगीलाल गोस्वामी निवासी बडगांव थाना वल्लभ नगर उदयपुर 85 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 170000 व एक एक्सयूवी कार आरजे 31 सीसी 5604 किमती 1000000 

 

इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि० भोपालसिंह सिसोदिया, आर.विवेक धनगर, आर. धर्मेन्द्र सिह, आर. अनिल असवार, आर. दिपक सेन, आर. अनिल धनगर,

आर हेमंतसिंह, सेनिक घनश्याम राठोड का महत्वपुर्ण योगदान रहा है।

Leave a Comment

Advertisement
Live Cricket Score
Digital Griot