रिपोर्ट -इमरान खान
नीमच। मुस्लिम समाज की सबसे पवित्र कहीं जाने वाली किताब कुरान शरीफ को वाके उत्तराखण्ड निवासी सिद्धार्थ चतुर्वेदी द्वारा एक्स मुस्लिम समीर नाम से आईडी बनाकर कुरान शरीफ को यूट्यूब पर लाइव चलाकर जलाई गई। जिससे मुस्लिम समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। जिस को लेकर नीमच जिले की मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर बताया गया कि आरोपी सिद्धार्थ चतुर्वेदी मुस्लिम समाज की पवित्र किताब कुरान शरीफ को जलाकर देश में दंगा करने और हिन्दू मुस्लिम एकता में जहर घोलने का काम कर रहा है। और देश में अमन शांति खत्म करने का भी प्रयास किया जा रहा है। इस कारण उक्त आरोपी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएं।
इस दौरान -सचिव जावेद दुर्रानी, कोषाध्यक्ष इलियास कुरैशी , सहसचिव वसीम, नगर अध्यक्ष सलीम गुडलक, नगर उपाध्यक्ष सद्दू कुरैशी, अनवर भाई, साकिर भाई, मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।