रिपोर्ट -इमरान खान
नीमच। जब से दबंग पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने जिले का पदभार संभाला है। तभी से अपराध से जोड़ें बदमाशों के ऊपर निगाहें बनाकर सख्त एक्शन लिया है। जिले में पहले ही ऐसे कप्तान होंगे जो सबसे बड़े सट्टे से जुड़े लोगों पर उनका विनाश काल बने हैं। कप्तान ने पुलिस की जनता के बीच एक विश्वास काबिल छवि बनाई है। शायद ही पूर्व में सट्टेबाजी के खिलाफ किसी अधीक्षक ने ऐसी कार्यवाही की होगी क्रिकेट सट्टेबाजी में दर्जनों लोगों से ज्यादा शुरुआती दौर से अंतिम दौर तक पकड़नें में सफलता मिली है। ऐसे में क्रिकेट बुक्कियों के दिलों में पुलिस का खौफ पैदा हो चुका है। क्रिकेट का बैताज बादशाह पीयूष मलेशिया पुलिस से बचकर बड़े पैमाने पर लोट्स आईडी बांटकर करोड़ों रुपए शुरुआती दौर से अंतिम दौर तक कमाएं है। पीयूष सट्टेबाजी में जुड़ा नया नाम नहीं है। यहां इस दुनिया में बादशाह के नाम से जाना जाता है। पीयूष सट्टेबाजी की हर गणित जानता है साथ ही इसने अपने गुर्गों को जिले की पॉश कॉलोनी में फैला रखा है। जहां पर वहां नवयुवकों को जुड़कर सट्टे के कारोबार को आगे बढ़ा सके। सट्टेबाजी में लोगों के घरों को उजाड़ कर खुद करोड़पति बन बैठा है। और जिले के आस पास की जमीनों में अपना पैसा खपाया है। सूत्र बताते हैं कि यहां अपना रुपया फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाकर रोजाना लाखों रुपए के लेनदेन करता है साथ ही हवाले के जरिए यहां बोरिया भर कर पैसा अपनी गाड़ी में रखवा कर जिले के बाहर निकल जाता है और शराब कवाब शबाब की पार्टी जैसे अपने अय्याशी जैसे शौक के लिए नौजवानों की जिंदगी खराब कर रहा है। अगर अन्य एजेंसियां इस की कॉल डिटेल्स निकले तो कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।