रिपोर्ट -इमरान खान
नीमच। कुख्यात तस्कर और बदमाशों की लिस्ट में अपना बोलबाला करने वाला जयकुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी का खास माने जाने वाला श्याम पाटीदार अब अपने अवैध कारोबार को बैखोफ होकर अंजाम देने में जुटा है। श्याम क्रिकेट सट्टेबाजी में बादशाह के नाम से भी अपनी पहचान बना चुका है। कुख्यात तस्कर के साथ मिलकर श्याम पाटीदार ने अरबों रुपए की संपत्ति अर्जित की है। श्याम के ऊपर पैसों के दम पर आजतक कोई उचित कार्रवाई नहीं हो पाई है। बताते क्रिकेट सट्टे में यहां रोजाना करोड़ों रुपए की कमाई करता है। इसका अथित जाने तो यहां एक समय भिखारी की तरह सड़क पर घूमता हुआ नजर आता था। जब से इसने तस्कर का दामन पकड़ा है तभी से इसने रुपए की पकड़ करना चालू कर अपने अवैध कारोबारों को बैखोफ होकर अंजाम देना शुरू कर दिया। अब श्याम की शाम ढलती हुई नजर आ रही है। अन्य विभागीय एजेंसियां अब इसके अवैध कारोबार पर निगाहें बनाकर बैठी है। जल्द ही इसके अवैध सम्राज्य का विनाश निश्चित है।