रिपोर्ट -इमरान खान
नीमच। दिल्ली का कॉलोनाइजर त्रिलोकचंद सैन द्वारा नीमच, मंदसौर और प्रतापगढ सहित कई जिलों में अपना अवैध सम्राज्य खड़ा कर रहा है। साथ ही लोगों को प्लॉट कम दामों में देने का प्रलोभन देकर करोडों रूपए ऐंठने का काम में बैखोफ होकर जुटा हुआ है। मंदसौर के पास गुर्जरबर्डिया में केशव सिटी के नाम पर इस धोखेबाज ने कॉलोनी विकसित करने भूखंड बेच दिए, त्रिलोक अपने आप को कॉलोनाइजर मनता है लेकिन मूल रूप से यह दिल्ली का एक नाम चीन महाठग है दिल्ली का माफिया बडी ही कलाकारी से अब मध्यप्रदेश राजस्थान सीमाओं पर अवैध तरीकों से कॉलोनियां काट रहा है अब माफिया की नजर मंदसौर और नीमच जिले की भोली भाली जनता पर पड़ चुकी है दोनों जिले इसके लिए रूपए की खान जैसा है। नीमच के चौथखेडा के पास के शवन सिटी के नाम से कॉलोनी काटी, लोगों को सस्ते दामों में भूखंड देने का प्रलोभन भी महाठग द्वारा दिया गया।