मध्यप्रदेश।लंबे समय की मशक्कत के बाद आखिरकार लोकल ट्रक ट्रांसपोर्ट ओनर्स एसोसिएशन नीमच का रजिस्ट्रेशन हो ही गया। संगठन के रजिस्ट्रेशन के अभाव में लोकल ट्रक ट्रांसपोर्ट मालिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब रजिस्ट्रेशन होने से ट्रक मालिकों को ट्रांसपोर्टेशन में अनेक समस्याओं से निजात मिलेगी। संगठन के रजिस्ट्रेशन के लिए लोकल ट्रक ट्रांसपोर्ट ओनर्स एसोसिएशन नीमच के अध्यक्ष अनवर हुसैन मंसूरी लंबे समय से अपने टीम के साथ प्रयास कर रहे थे। संगठन अध्यक्ष अनवर हुसैन मंसूरी ने बताया कि करीब 3 महीने की मशक्कत और सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने के बाद मध्य प्रदेश सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1973 (क्रमांक 44 सन 1973) के तहत संगठन का रजिस्ट्रेशन हो गया है। संगठन का रजिस्ट्रेशन नहीं होने की वजह से लोकल ट्रांसपोर्टेशन करने में ट्रक मालिकों को काफी परेशानियां आ रही थी। हालांकि अब रजिस्ट्रेशन हो गया है, लिहाजा संगठन अब अपने आगे की रणनीति तय करेगा। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में संगठन के सभी पदाधिकारी और लोकल ट्रक मालिक आपस में विचार विमर्श करने के बाद एक बैठक आयोजित करेंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे। अनवर हुसैन ने बताया कि संगठन का रजिस्ट्रेशन करने में लोकल ट्रक ट्रांसपोर्ट ओनर्स एसोसिएशन नीमच के उपाध्यक्ष जहांगीर भाई, सचिन जाबिर हुसैन, कोषाध्यक्ष राजकुमार लोढ़ा, संयुक्त सचिव आशीष गर्ग, सदस्य मोहसिन खान और वैभव अशोक सहित सभी लोकल ट्रक मालिकों का सहयोग रहा है, इसके लिए उन्होंने सभी का आभार भी व्यक्त किया।