रिपोर्ट -इमरान खान
नीमच। पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल पदभार ग्रहण करने के बाद से ही उनकी पहली प्राथमिकता अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। इसी कड़ी में आईपीएल क्रिकेट मैच के शुरुआती दौर में पुलिस ने क्रिकेट से जुड़े बुक्कियों के ऊपर तबातोड़ कार्रवाई की है जिसमें दर्जनों क्रिकेट सट्टे की खाईवली करने वाले लोगों को पुलिस ने आरोपी बनाकर लेपटॉप मोबाइल सहित लाखों रुपए नगदी जप्त और करोड़ों रुपए का लेखा जोखा पकड़नें में सफलता मिली थी। बताते की क्रिकेट बुक्कि पूरी तरह से हाईटेक हो चुके हैं। यहां पॉश कॉलोनी में नवयुवकों को किक्रेट की लॉट्स आईडी देकर अपने काले सम्राज्य को बैखोफ होकर अंजाम दे रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार पीयूष मलेशिया, आशीष, सुशील, वर्षित, नरेंद्र नामक व्यक्ति किक्रेट सट्टे की खाईवाली करने में जुटे हैं। इन्होंने अलग -अलग ठिकानों पर कमरों में बैठकर हर गेंद पर लाखों का सट्टा लेते हैं। नवयुवकों को इस लत में लगाकर जिंदगी खराब कर रहे हैं। और खुद लाखों रूपए की रोजाना मोटी कमाई कर रहे हैं। ऐसे में अन्य विभागीय अन्य एंजेसियों को खाईवालों के ऊपर अपनी निगाहें बनाकर सख्त कार्रवाई करना चाहिए।