रिपोर्ट -इमरान खान
नीमच।04.अप्रैल को पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अति. पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, उपपुलिस अधीक्षक वैशाली सिंह के निर्देशन में थाना यातायात प्रभारी उर्मिला चौहान मय सुबेदार धर्मेंद्रसिंह गौर द्वारा एमपीआरडीसी के होम इंजीनियर अभिलाश जैन के साथ मिलकर हाईवे स्थित ब्लैक स्पॉट एंव दुर्घटना स्थल सगराना घाटी, मालखेडा फन्टा एंव कानका फंटा पर पहुंचकर दुर्घटनाएं होने की समीक्षा की तथा सगराना घाटी एंव कानका फंटा पर हाईमास्क लाईट हेतु चर्चा की।
Post Views: 130