रिपोर्ट -इमरान खान
नीमच। सफेदपोश व्यापारी किस प्रकार से जिले में अपने काले कारनामों को अंजाम देते हैं। यहां सब पहले भी सार्वजानिक हो चुका है। ऐसे में नीमच जिले की फॉर्म एम एस सॉलवेक्स कंपनी का मामला भी उजागर हो चुका है।जो पूर्व में टैक्स चोरी मामले सहित धोखाधड़ी मामले में लिप्त रही है। एम एस सॉलवेक्स कंपनी की खबर देश के प्रतिष्ठित खबर ने प्रकाशित की थी। जिसमें कंपनी के मामले को उजागर करते हुए। करोड रुपए का टैक्स चोरी करना बताया था। साथ ही फर्म मालिक द्वारा नौकर को धमकाने का भी मामला प्रकाश में आया था। बताया गया था की सेल टैक्स सर्वे के दौरान 28 से 30 करोड़ की चोरी प्रकाश इंटरप्राइजेज के माध्यम से सॉलवेक्स कंपनी के मालिक द्वारा कि गई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सन् 2013 से फर्म राधाकृष्ण एग्रो में नवीन अग्रवाल के पास प्रकाश नामक व्यक्ति काम करता था।2014 में मेसर्स एम एस सालवेक्स संजय चौपड़ा,व मनीष चौपड़ा अंतिम अग्रवाल ने क व कपास के लिए नए फार्म खोलने को लेकर प्रकाश इंटरप्राइजेज के नाम से एक नई फॉर्म खोली थी। इसके बाद उसे आज आश्वस्त किया गया कि सिर्फ नाम आपका है बाकी सारा कार्य ट्रांजैक्शन खाना पूर्ति प्रपत्रों का तैयार करना खुलवाना सब हमारी जिम्मेदारी रहेगी। आपके ऊपर किसी भी प्रकार की कोई मुसीबत नहीं आएगी यहां लालच देते हुए प्रकाश को मोहरा बनाया गया। प्रकाश की मजबूरी का फायदा उठाते हुए फार्म मालिक ने धोखाधड़ी से हस्ताक्षर लिए गए। जिसका पीड़ित व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं था। फार्म मालिक ने टीन नंबर चालू खाता एक्सीस बैंक व आईडीबीआई बैंक का भी खुलवाया व इंटरनेशन ट्रांजैक्शन आईईसी कोड भी प्रकाश की बिना जानकारी से लेना भी सामने आ था। आपको बता दें कि इस तरह के मामले लगातार उजागर होते आएं हैं। ऐसे मैं अन्य एजेंसियां फॉर्म के लेन देन और कॉल डिटेल्स से जुड़े तथ्य खंगाले तो कई और ऐसे फार्जीवाड़े सहित टेक्स चोरी के बड़े खुलासे हो सकते हैं।