रिपोर्ट -इमरान खान
इंदौर के एमआईजी में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर सलमान लाला को क्राइम ब्रांच ने पिस्टल के साथ पकड़ा है। आरोपी को पकड़ने जब टीम पहुंची तो उसने पुलिसकर्मियों पर ही पिस्टल तान दी। इसके बाद उसकी जमकर लू उतारी गई। लाला हत्या के प्रयास सहित दो मामलों में फरार चल रहा था। एमआईजी थाने के खुफिया के पुलिसकर्मी इस दौरान उसके संपर्क में थे। अधिकारी मामले में जांच कर रहे हैं।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया की टीम ने छोटी खजरानी में रहने वाले सलमान लाला को पिस्टल के साथ पकड़ा है। बताया जाता है कि क्राइम ब्रांच की टीम को उसके यहां होने की जानकारी लगी। जब टीम ने उसे पकड़ा तो लाला ने पुलिसकर्मियों पर ही पिस्टल तान दी। बाद में वह भागने लगा। लेकिन पुलिसकर्मियों ने पकड़कर उसकी जमकर लू उतारी।
सलमान हत्या के प्रयास के एक मामले और दो स्थायी वारंट को लेकर फरार चल रहा था। पिछले दो माह से चली रही कॉम्बिंग गश्त और स्थायी वारंटियों की धर पकड़ में भी एमआईजी पुलिस के खुफिया के पुलिसकर्मियों को वह नहीं मिला। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने लोकेशन निकालकर उसे धरदबोचा। सलमान
सोशल मीडिया पर अपनी खूब रील वायरल करता है।वहीं डेढ़ साल पहले उसने एमवाय परिसर में अफसर के भाई सद्दाम पर हवाई फायर भी किया था।
जानकारी के अनुसार समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर फायरिंग मामले में ढेर हुआ बाबू फाकिर भी सलमान का गुर्गों माना जाता है। सलमान के साथ मिलकर फाकिर ने कई बिजनेसमैन लोगों को टारगेट कर फिरौती मांगने के काम को अंजाम देते थे। बाबू फकीर का पाला नीमच जिले के समाजसेवी अशोक अरोरा से पड़ गया जिसमें वहां से बाबू की अपराध की सीमा खत्म हो गई।