Explore

Search
Close this search box.

Search

January 1, 2025 10:16 pm

Latest News

नववर्ष की 5 जनवरी को सुसनेर में होगा सौंधिया राजपूत समाज का युवा सम्मेलनप्र देशभर से 10 हजार युवा जुटेंगे, व्यक्तित्व विकास, शिक्षा-संस्कार, कुप्रथा उन्मूलन व व्यवसाय में भागीदारी पर रहेगा जो

ग्राम हरिपुरा पंचायत झंझारवाड़ा मूलभूत सुविधा से वंचित ग्राम वासियों ने सह सचिव के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, सह सचिव अजय रावत थाने में देख लेने की दे रहे हैं धमकी ग्राम वासी अपनी मांगों को लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, पानी श्मशान सड़क भी नहीं ग्राम वासियों के पास, सहायक सचिव ने सीएम हेल्पलाइन उठाने का बनाया दबाव

सिविल सर्जन ने थामी रिवॉल्वर, न डरे, न हटे, तस्कर बाबू सिंधी के बेटे की फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले दोनों डॉक्टर बन गए जांच करने वाले सिविल सर्जन के जान के दुश्मन ,आत्म रक्षा के लिए रिवाल्वर रखकर रतलाम के सिविल सर्जन कर रहे है ड्यूटी, सोशल मीडिया में वायरल हो रही है तस्वीर

हिस्ट्रीशीटर बदमाश सलमान लाला को क्राइम ब्रांच ने दबोचा, तो शॉप शुटर बाबू फाकिर नामक व्यक्ति को भी अपराधों की दुनिया से नीमच में हुआ मुक्त 

रिपोर्ट -इमरान खान 

इंदौर के एमआईजी में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर सलमान लाला को क्राइम ब्रांच ने पिस्टल के साथ पकड़ा है। आरोपी को पकड़ने जब टीम पहुंची तो उसने पुलिसकर्मियों पर ही पिस्टल तान दी। इसके बाद उसकी जमकर लू उतारी गई। लाला हत्या के प्रयास सहित दो मामलों में फरार चल रहा था। एमआईजी थाने के खुफिया के पुलिसकर्मी इस दौरान उसके संपर्क में थे। अधिकारी मामले में जांच कर रहे हैं।

 

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया की टीम ने छोटी खजरानी में रहने वाले सलमान लाला को पिस्टल के साथ पकड़ा है। बताया जाता है कि क्राइम ब्रांच की टीम को उसके यहां होने की जानकारी लगी। जब टीम ने उसे पकड़ा तो लाला ने पुलिसकर्मियों पर ही पिस्टल तान दी। बाद में वह भागने लगा। लेकिन पुलिसकर्मियों ने पकड़कर उसकी जमकर लू उतारी।

 

सलमान हत्या के प्रयास के एक मामले और दो स्थायी वारंट को लेकर फरार चल रहा था। पिछले दो माह से चली रही कॉम्बिंग गश्त और स्थायी वारंटियों की धर पकड़ में भी एमआईजी पुलिस के खुफिया के पुलिसकर्मियों को वह नहीं मिला। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने लोकेशन निकालकर उसे धरदबोचा। सलमान

सोशल मीडिया पर अपनी खूब रील वायरल करता है।वहीं डेढ़ साल पहले उसने एमवाय परिसर में अफसर के भाई सद्दाम पर हवाई फायर भी किया था। 

 

जानकारी के अनुसार समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर फायरिंग मामले में ढेर हुआ बाबू फाकिर भी सलमान का गुर्गों माना जाता है। सलमान के साथ मिलकर फाकिर ने कई बिजनेसमैन लोगों को टारगेट कर फिरौती मांगने के काम को अंजाम देते थे। बाबू फकीर का पाला नीमच जिले के समाजसेवी अशोक अरोरा से पड़ गया जिसमें वहां से बाबू की अपराध की सीमा खत्म हो गई।

Leave a Comment

Advertisement
Live Cricket Score
Digital Griot