Explore

Search
Close this search box.

Search

January 1, 2025 9:42 pm

Latest News

नववर्ष की 5 जनवरी को सुसनेर में होगा सौंधिया राजपूत समाज का युवा सम्मेलनप्र देशभर से 10 हजार युवा जुटेंगे, व्यक्तित्व विकास, शिक्षा-संस्कार, कुप्रथा उन्मूलन व व्यवसाय में भागीदारी पर रहेगा जो

ग्राम हरिपुरा पंचायत झंझारवाड़ा मूलभूत सुविधा से वंचित ग्राम वासियों ने सह सचिव के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, सह सचिव अजय रावत थाने में देख लेने की दे रहे हैं धमकी ग्राम वासी अपनी मांगों को लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, पानी श्मशान सड़क भी नहीं ग्राम वासियों के पास, सहायक सचिव ने सीएम हेल्पलाइन उठाने का बनाया दबाव

सिविल सर्जन ने थामी रिवॉल्वर, न डरे, न हटे, तस्कर बाबू सिंधी के बेटे की फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले दोनों डॉक्टर बन गए जांच करने वाले सिविल सर्जन के जान के दुश्मन ,आत्म रक्षा के लिए रिवाल्वर रखकर रतलाम के सिविल सर्जन कर रहे है ड्यूटी, सोशल मीडिया में वायरल हो रही है तस्वीर

अंतर जिला चेक पोस्ट वाहन चेकिंग के दौरान 13 किलो 793 ग्राम ज्वेलरी जप्त, यहां से आई कार यह दस्तावेज नहीं मिलने पर जीरन पुलिस ने की कार्रवाई 

रिपोर्ट -इमरान खान 

नीमच पुलिस अधीक्षक अकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, के मार्गदर्शन एवं जीरन थाना प्रभारी मनोज सिंह जादौन के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन में अंतर जिला चेक पोस्ट चल्दु बार्डर पर वाहन चेकिंग के दौरान मारूति सुजुकी कार क्रमांक एमपी 43 सी.ए. 6104 कार की चेकिंग करते जिसके अन्दर से ज्वेलरी 13 किलो 793 ग्राम किमती 10.34475 रूपये जप्त करने में सफलता प्राप्त की।

 

दिनांक 28: मार्च को लोकसभा सभा निर्वाचन आचार संहिता के दौरान चल्दु हाईवे रोड पर अन्तर जिला बार्डर पर वाहन चेकिंग के दौरान मंदसौर तरफ से एक मारूति सुजुकी कार क्रमांक एमपी 43 सी.ए. 6104 आती दिखी जिसे रोककर तलाशी लेते गाडी के अन्दर सीट के नीचे डिक्की के अन्दर चोंदी की ज्वेलरी 13 किलो 793 किलो ग्राम किमती 10.34,475 रूप्य मिली मौके पर चाँदी की ज्वेलरी के बारे आयुष पिता मदनलाल सिसोदिया निवासी रतलाम से पूछते मौके पर बिल नहीं होने से जप्त की गई। 

जप्ती 1. चाँदी की ज्वेलरी 13 किलो 793 ग्राम किमती 10,34,475 रूपये

उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक मनोज सिंह जदौन थाना प्रभारी जीरन उनि फतहेसिह आंजना प्रआर ज्ञानचंद यादव,आरक्षक दिपेश काबरा व टीम का सराहनीय व उल्लेखनीय योगदान रहा है।

Leave a Comment

Advertisement
Live Cricket Score
Digital Griot