नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी निलेश्वरी डाबर थाना प्रभारी बी.एल. भाभर के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ व नशीली वस्तुओ की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान सिंगोली पुलिस टीम द्वारा 191.160 लीटर अवैध अग्रेजी व देशी शराब को जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है।दिनांक 27.मार्च को सुबह मुखबिर सूचना मिली कि राजस्थान मानपुरा रामपुरिया आम रोड तरफ से डाबडाकलों सिंगोली तरफ एक सफेद रंग की मारूति वैन नम्बर RJ-09UA/6002 में भारी मात्रा में अवैध देशी अंग्रेजी शराब/बीयर भरकर आ रही है। मुखबिर सूचना पर सिंगोली पुलिस द्वारा राहगिर पंचान के समक्ष मानपुरा रामपुरिया रोड, ग्राम डाबडाकलों आने वाले कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी करते कुछ समय पश्चात डाबडाकली तरफ कच्चे रास्ते पर एक मारूति वैन आती हई दिखी जिसको हमराह फोर्स की मदद से रोका तथा मारूति वैन चालक से नाम पता पूछते उसने अपना नाम सुरेश पिता गोपाललाल मेवाडा उम्र 31 साल निवासी बिछौर थाना पारसोली जिला चितोडगढ का होना बताया व मारूति वैन की तलाशी लेते उक्त मारूति वैन में अवैध अंग्रेजी / देशी शराब व बीयर के कार्टून भरे होना पाये, जिसको फोर्स व पंचान की मदद से उक्त कार्टून को उक्त मारूति वैन से नीचे उतरवाकर चेक एवं गणना करते उक्त वाहन में विभिन्न ब्रांड की जिसमें किंगफिशर बीयर-07 पेटी, टर्बो बीयर-02 पेटी, व्हाईट बोतका शराब की 02, पेटी देशी प्लेन राणा शराब की 07 पेटी, देशी लाल राणा शराब की 01 पेटी, गुलाब शराब की 01 पेटी, काउन्टी क्लब शराब की 02 पेटी, रायल विस्की की 01 पेटी कुल 23 पेटीयों में भरी 191.160 लीटर अवैध अंग्रेजी/देशी शराब/बीयर कीमति 46,500 रूपये की जप्त कर थाना सिंगोली पर अप क 49/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया व आरोपी सुरेश मेवाडा से अवैध शराब के संबंध में पूछताछ जारी है।
जप्त मनुका- किंग फिशर बीयर-07 पेटी, टर्बो बीयर-02 पेटी, व्हाईट बोतका शराब की 02 पेटी देशी प्लेन राणा शराब की 07 पेटी, देशी लाल राणा शराब की 01 पेटी, गुलाब श्राब की 01 पेटी, काउन्टी क्लब शराब की 02 पेटी, रायल विस्की की 01 पेटी कुल 23 पेटीयों में भरी 191.160 लीटर अवैध अंग्रेजी / देशी शराब बीयर कीमति 46,500 रूपये व एक मारूति वेन क्रमांक-RJ-09UA/6002, कुल कीमती 02 लाख रूपये।
नाम आरोपीः- सुरेश पिता गोपाललाल मेवाडा उम्र 31 साल निवासी बिधीर थाना पारसोली जिला चितोडगढ़ (राज)
सराहनीय कार्य उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिंगोली व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।