रिपोर्ट -इमरान खान
नीमच—मंदसौर। होली पर्व को लेकर हर वर्ग में उत्साह और उमंग है। 24 मार्च को होलिका दहन होगा और 25 मार्च को धुलेंडी मनेगी। मंदसौर और नीमच जिले में 24 मार्च रविवार से ही होली बंपर आफर लाईसेंसी ठेकेदार द्वारा दिया जा रहा है। इसमें भाव में भारी कमी अंग्रेजी शराब ग्रीन पार्क में की गई है। शराब ग्रीन पार्क की बोतल पूर्व में 1200 से 1500 रूपए भाव मिलती थी मिलती थी, जिसे घटाकर होली बंपर होली ऑफर में 800 रूपए में दी जाएगी। इसी प्रकार एक क्वार्टर(पव्वा) 200 में, हॉफ 400 रूपए में मिलेगा। लाइसेंसी ठेकेदार द्वारा नीमच और मंदसौर में यह भाव तत्काल प्रभाव से 24 मार्च सुबह से लागू करने के निर्देश दिए है। शराब कंपनी के मैनेजर कैलाश रावत (उस्ताद) ने बताया कि होली के जश्न को लेकर यह स्पेशल आॅफर दिया जा रहा है। अगर किसी भी प्रकार की दिक्कत है तो मोबाइल नंबर 7354833335 पर संपर्क कर सकते है। आपको बता दें कि स्पेशल आॅफर ग्रीन पार्क अंग्रेजी शराब की बोतल पर ही लागू है, जो कि महंगी शराब में शुमार है। महंगी होने के कारण मध्यम वर्ग के लोग इसे खरीद नहीं सकते थे, लेकिन अब होली आफर में सस्ते दामों पर महंगी शराब का लुत्फ उठा सकेंगे।