रिपोर्ट शरीफ़ कुरैशी
जावरा ।कुरैशी कांफ्रेंस के रतलाम जिला अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ कुरैशी ने कहा निकाह मजहब ए इस्लाम की सबसे बड़ी सुन्नत हैं निकाह जितनी सादगी के साथ हो उतना ही अफजल (श्रेष्ठ) हें।लेकिन अफसोस हम अपनी झूठी शान और दिखावे के लिए दहेज जैसी लानत व मलानत वाली कुप्रथा के नाम पर दिखावा कर रहे हैं,महंगे टेंट,डेकोरेशन और खाने पर फिजूलखर्ची कर रहे हैं।दहेज और बेजा रस्मो रिवाज का खर्च इतना बढ़ गया हैं अब हमारी बहन बेटियां बोझ बनने लगी हैं।उन्होने कहा कि समाज में आए दिन दहेज के नाम पर बेटियां अत्माहत्या कर रही हैं दहेज समाज की सबसे बड़ी बुराई हैं निकाह को आसान बनाए ताकि हमारी बेटियां बोझ न बने।समाज में फैल रही अन्य बुराई से भी हमारे बच्चों को सुरक्षित रखना हैं हमारे बच्चें तहजीब भूल रहे हैं और नशे जैसी बुराई के दलदल में फस रहे हैं।उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मां बाप अपने बच्चों आला तालीम (शिक्षा) दे बेहतर परवरिश करें बच्चें देश का भविष्य हैं इन्हे आला तालीम और बेहतर परवरिश दे ताकि ये एडवोकेट,डाक्टर,इंजीनियर,साइंटिस्ट और आला अफसर बनकर अपने देश और समाज नाम रोशन करें।उन्होने कुरैश बिरादरी की शैक्षिक आर्थिक सामाजिक और राजनैतिक स्थिति मजबूत करने के लिए कुरैश कांफ्रेंस से जुडने की अपील की।