रिपोर्ट -इमरान खान
नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया के दिशा निर्देश से नशा उन्मूलन एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेचु चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी निलेश्वरी डावर एवं इंचार्ज थाना प्रभारी असलम पठान के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर दिनांक 15.मार्च को मुखबिर सूचना के आधार पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए एक फरार आरोपी के कब्जे वाली बिना नम्बर की ईको कार मारुति सुजुकी ग्रे रंग की से 300 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जप्त किया गया आरोपी चालक राजवीर भील निवासी बोरदिया कला थाना नीमच सिटी जिला नीमच मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के भरसक प्रयास टीम भेजकर की जा रहा है अपराध पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया। सराहनीय भुमिका :- थाना प्रभारी थाना जावद एवं उनकी टीम।.
Post Views: 224