रिपोर्ट -इमरान खान
मनासा। सोमवार सुबह 11.30 बजे करीब मनासा तहसील के खुजरी के नई आबादी की घाटी पर स्कूली बच्चो से भरा लोडिंग टेंपो पलटी खा गया जिसमे करीब 12 स्कूली बच्चे घायल हो गए वही 09 गंभीर घायल बच्चो को उपचार के लिए मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया। मिली जानकारी अनुसार खजुरी के समीप आँकली सोजावज गांव से लोडिंग टेंपो में शासकीय हाई स्कूल खजुरी में परीक्षा देने आए थे। सुबह 11 बजे परीक्षा खत्म होने के बाद बच्चो से भरा लोडिंग टेंपो स्कूल से निकला और घाटी पर असंतुलित होकर अचानक पलटी खा गया जिसमे करीब 12 स्कूली बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को मौके पर मौजूद लोग व सरपंच मांगीलाल सालवी, उपसरपंच सत्यनारायण धनगर सचिव सुंदरलाल गुर्जर व पत्रकार गोपाल धनगर खजुरी पहुंचे। निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहा उपचार कर गंभीर घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से दोपहर 12 बजे करीब मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया। मौके पर स्थानीय पुलिस प्रशासन ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉक्टर भायल और अस्पताल स्टाप बच्चो के उपचार में जुट गया। जिसमे 09 बच्चो को हाथ पैर और सिर में गंभीर चोटे आई वही एक बालिका का पांव फैक्चर हो गया।सभी घायल स्कूली बच्चो का मनासा शासकीय अस्पताल में उपचार कर भर्ती किया गया हे जहा सभी का उपचार जारी है।