Explore

Search
Close this search box.

Search

January 4, 2025 3:26 pm

Latest News

नववर्ष की 5 जनवरी को सुसनेर में होगा सौंधिया राजपूत समाज का युवा सम्मेलनप्र देशभर से 10 हजार युवा जुटेंगे, व्यक्तित्व विकास, शिक्षा-संस्कार, कुप्रथा उन्मूलन व व्यवसाय में भागीदारी पर रहेगा जो

ग्राम हरिपुरा पंचायत झंझारवाड़ा मूलभूत सुविधा से वंचित ग्राम वासियों ने सह सचिव के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, सह सचिव अजय रावत थाने में देख लेने की दे रहे हैं धमकी ग्राम वासी अपनी मांगों को लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, पानी श्मशान सड़क भी नहीं ग्राम वासियों के पास, सहायक सचिव ने सीएम हेल्पलाइन उठाने का बनाया दबाव

सिविल सर्जन ने थामी रिवॉल्वर, न डरे, न हटे, तस्कर बाबू सिंधी के बेटे की फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले दोनों डॉक्टर बन गए जांच करने वाले सिविल सर्जन के जान के दुश्मन ,आत्म रक्षा के लिए रिवाल्वर रखकर रतलाम के सिविल सर्जन कर रहे है ड्यूटी, सोशल मीडिया में वायरल हो रही है तस्वीर

युवा समाजसेवी अरूल अरोरा गंगानगर द्वारा महाशिवरात्रि पर 50 क्विंटल साबूदाना खिचड़ी प्रसाद का वितरण,चमत्कारीं किलेश्वर महादेव मंदिर पर दिनभर धार्मिक कार्यक्रम नीमच। महाशिवरात्रि पर नीमच शहर में स्थित चमत्कारी अति प्राचीन श्री किलेश्वर महादेव मंदिर पर आठ मार्च, शुक्रवार को भक्तों का ताँता लगा रहेगा। मंदिर समिति द्वारा मेले का आयोजन भी रखा गया है। महाशिवरात्रि पर अलसुबह से ही नीमच के महांकाल श्री किलेश्वर महादेव के दर्शन का दौर शुरू हो जाएगा, जो देर रात तक चलता रहेगा। युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा श्री किलेश्वर महादेव को साबूदाना खिचड़ी का भोग लगाया जाएगा, इसके बाद दोपहर से ही प्रसादी वितरण शुरू हो जाएगा। क़रीब पचास क्विंटल साबूदाना खिचड़ी का तैयार होगी, जो देर रात तक वितरण की जाएगी।महाशिवरात्रि पर भक्तों का सैलाब उमड़ने की स्थिति को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा अस्थाई पुलिस चोकी की स्थापना की गई है। वही दो मंदिर परिसर से लेकर मुख्य गेट सीआरपीएफ़ रोड पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मेले में झूले चकरिया और व्यंजन के लिए स्टाल भी लगाई गई है।चमत्कारीं है मंदिर, दर्शन मात्र से दूर हो जाते है भक्तों के कष्ट-मंदिर अतिप्रचानी है और शिवलिंग के दर्शन मात्र से ही भक्तों के कष्ट दूर होते हैं। उनकी मनचाही मुरादें पूरी होती हैं। नीमच ही नहीं बल्कि देश के कौने-कौने में श्री किलेश्वर महादेव के भक्त हैं। श्री किलेश्वर महादेव में शिवलिंग चमत्कारीं है। भोलेनाथ के दर्शन से धन की प्राप्ति होती है। कोई भक्त आर्थिक रूप से सक्षम की मन्नत माँगता है तो महादेव उन पर कृपा बरसाते है। कुछ ही दिनों में उसके दिन बदल जाते है। कोई भी बिगड़े काम भी भोलेनाथ बना देते है। यही कारण है कि पूरे विश्व में इनकी ख्याति फैली हुई है।

 

 

नीमच। महाशिवरात्रि पर नीमच शहर में स्थित चमत्कारी अति प्राचीन श्री किलेश्वर महादेव मंदिर पर आठ मार्च, शुक्रवार को भक्तों का ताँता लगा रहेगा। मंदिर समिति द्वारा मेले का आयोजन भी रखा गया है। महाशिवरात्रि पर अलसुबह से ही नीमच के महांकाल श्री किलेश्वर महादेव के दर्शन का दौर शुरू हो जाएगा, जो देर रात तक चलता रहेगा। युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा श्री किलेश्वर महादेव को साबूदाना खिचड़ी का भोग लगाया जाएगा, इसके बाद दोपहर से ही प्रसादी वितरण शुरू हो जाएगा। क़रीब पचास क्विंटल साबूदाना खिचड़ी का तैयार होगी, जो देर रात तक वितरण की जाएगी।महाशिवरात्रि पर भक्तों का सैलाब उमड़ने की स्थिति को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा अस्थाई पुलिस चोकी की स्थापना की गई है। वही दो मंदिर परिसर से लेकर मुख्य गेट सीआरपीएफ़ रोड पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मेले में झूले चकरिया और व्यंजन के लिए स्टाल भी लगाई गई है।चमत्कारीं है मंदिर, दर्शन मात्र से दूर हो जाते है भक्तों के कष्ट-मंदिर अतिप्रचानी है और शिवलिंग के दर्शन मात्र से ही भक्तों के कष्ट दूर होते हैं। उनकी मनचाही मुरादें पूरी होती हैं। नीमच ही नहीं बल्कि देश के कौने-कौने में श्री किलेश्वर महादेव के भक्त हैं। श्री किलेश्वर महादेव में शिवलिंग चमत्कारीं है। भोलेनाथ के दर्शन से धन की प्राप्ति होती है। कोई भक्त आर्थिक रूप से सक्षम की मन्नत माँगता है तो महादेव उन पर कृपा बरसाते है। कुछ ही दिनों में उसके दिन बदल जाते है। कोई भी बिगड़े काम भी भोलेनाथ बना देते है। यही कारण है कि पूरे विश्व में इनकी ख्याति फैली हुई है।

Leave a Comment

Advertisement
Live Cricket Score
Digital Griot