रिपोर्ट -इमरान खान
नीमच। सुप्रसिद्ध समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर पर फायरिंग मामले में कई चौकाने वाले मामले सामने आ चुके हैं। फायरिंग का षणयंत्र रचने वाले कुछ आरोपी भी सलाखों के पीछे हैं तो दो आरोपी अर्पित सिंहल उर्फ़ लक्की सिंहल सलीम मंडा नामक युवक अभी भी पुलिस की गिरफ्तारी से अभी भी दूर हैं। विश्वनीय सूत्रों की मानें तो अशोक अरोरा गंगानगर गोलीकांड के पीछे षड्यंत्रकर्ता कुख्यात बदमाशों के खास माने -जाने वाले पोस्ता कारोबारी शैलेंद्र गर्ग, सुबोध भंसाली भी शामिल हो सकते हैं। दोनों कारोबारी कुख्यात बदमाश जयकुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी,व रैकी मास्टर लक्की सिंहल के इशारों पर चलते हैं। बताते है कि इन दोनों करोबारी पर जयकुमार सबनानी की कुछ खास कृपा बनी रहती है। सीबीएन की कार्रवाई के बाद हालांकि यहां भी फरार बताए जाते हैं। कुख्यात बदमाशों के साथ मिलकर समाजसेवी अशोक अरोरा को अपने रास्ते से हटाकर यहां दोनों करोबारी भी कृषि मंडी में अपना बोलबाला करना चाहते थे। और अपने अवैध साम्राज्य को बचाने में जुटे हुए थे। पोस्ता कारोबारी कारोबारी पोस्ता की आड़ में धोला पाली कला दाना जैसे अवैध क्रियाकलाप को अंजाम देने की प्लानिंग में थे। कुख्यात बदमाश बाबू सिंधी बदमाशों की टीम बनाकर पोस्ता कारोबारियों को भी अपनी गैंग में शामिल किया हुआ था। यहां दोनों पोस्ता कारोबारी अभी भी अवैध क्रियाकलाप को बैखौफ होकर से अंजाम दे रहे हैं। शैलेंद्र गर्ग सुबोध भंसाली अर्पित सिंहल उर्फ़ लक्की सिंहल को राजस्थान में फरारी काटने में उसका सहयोग भी कर रहे हैं। यहां सुप्रसिद्ध समाजसेवी अशोक अरोरा के उपर चली गोलीकांड का मामला भोपाल तक गुंजा एसपी के धीमी कार्रवाई के चलते अमित तोलानी का तबादला किया गया। जिसके बाद नवागत एसपी अंकित जायसवाल जैसे ईमानदार दबंग अफसर ने जिले का पदभार संभाला है। उन्होंने आज मालवा की वैष्णो देवी के नाम से विश्व विख्यात चमत्कारि भादवामाता मंदिर में पहुंच कर दर्शन किए हैं। इमानदार एसपी अब जल्द ही लक्की सिंहल और सलीम मंडे से जुड़े सभी लोगों को सलाखों के पीछे पुहंचागे।