रिपोर्ट -इमरान खान
मनासा। हमारे द्वारा विगत कुछ दिनों पहले घोड़ी दाने के महाक्लब की खबर पूरी प्रमुखता के साथ प्रकाशित की गई थी। खबर के दौरान हमारे द्वारा बताया गया था । किस तरह घोड़ी दाने का महाक्लब रामपुरा में चल रहा है। जिसके बाद जुआरी कुछ दिनों तक शांत रहे फिर रामपुरा में घोड़ी दाने का महाकुंभ का अड्डा मनासा मे बना लिया है। बताया जा रहा है कि यहां महाक्लब बड़े महानगरों की तर्ज पर चल रहा है। जिसमें हिस्ट्रीशीटर माफियाओं से लेकर तस्करी में लिप्त लोग भी अपनी किस्मत आजमाने और शौक पूरा करने के लिए मानसा में पहुंच रहे हैं। नीमच जिला पहले अफीम उत्पादक के नाम से जाना जाता था अब जुआ माफियाओं का बोलबाला हो चुका है। पूर्व में भी यहां महाक्लब खुलेआम हर थाना क्षेत्रों में चलता दिखाई देता था। बावजूद जब से ईमानदार पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने नीमच जिले में जब से पदभार संभाला है। तभी से उनकी पहली प्राथमिकता तस्करी, जुआ माफियाओं ड्रग्स माफियाओं पर अपना सख्त कार्रवाई के निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिए थे। बावजूद अब निचले स्तर की पुलिस कर्मियों की साठ गांठ से फिर एक महाकुंभ घोड़ी दाने का संचालित हो रहा है। जहां यहां अवैध क्रियाकलाप से पुलिस अधीक्षक की छवि खराब हो रही है।आपकों बता दे कटनी थाना क्षेत्र में जुएं की जीत बर्दाश्त नहीं होने के कारण एक जुआरी को तीन आरोपी ने मारकर फेंक दिया जिसके बाद पुलिस ने खुलासा किया था कि एक जुआरी रोजाना जीत रहा था।तो जुआरी साथी को युवक की जीत बर्दाश्त नहीं हुई। जिसके कारण अपने ही साथी को तीन आरोपी ने मिलकर मौत की घाट उतार दिया। अगर मनासा मे चल रहा इस जुआ के महाक्लब को नहीं रोका गया तो इस तरह की घटना जिले में एक आम बात होगी। और हिस्ट्रीशीटर से लेकर माफिया तक जिले में पनपे गे।