नीमच। जिले में सुप्रसिद्ध समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर पर गोलीकांड के मामले में पुलिस को लगातार सफलता मिलती दिखाई दे रही है। पुलिस रिमांड के दौरान कुख्यात बदमाश जय कुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी ने तोते की तरह कई राज खोल रहा है। मामले ने नया मोड़ भी आ चुका है। आपने एक मुशायरा तो सुना होगा ,,घर का भेदी लंका ढायें, जी हां कुख्यात बदमाश बाबू सिंधी से मिलकर राकेश अरोरा गंगानगर की अपने ही भाई समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर पर फायरिंग करवाने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि कुख्यात बदमाश बाबू सिंधी से राकेश अरोरा गंगानगर की मुलाकात अर्पित सिंहल उर्फ़ लक्की सिंहल के मार्फ़त हुई थी। कुख्यात बदमाश बाबू सिंधी डॉन बनने के लिए अशोक अरोरा पर गोलीकांड को अंजाम दिया। गौरतलब है कि 4 फरवरी को सुप्रसिद्ध समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर अपने ऑफिस से लेवड़ा रोड़ स्थित आश्रम के लिए निकले थे। तभी अचानक रॉग साइड में आ रही काले रंग की क्रेटा कार में शॉप शूटरों ने लॉइंस पार्क स्थित राकेश अरोरा गंगानगर के सामने ताबड़तोड़ अरोरा के उपर फायरिंग की जिसमें नजवाबी फायरिंग में शॉप शूटर बाबू फकीर की मौत हो गई। मौके से तीन शॉप शूटर फरार हो गए। तो वहीं पुलिस को गुमराह कर राकेश अरोरा गंगानगर खुलेआम वहीं मौजूद रहे ताकि पुलिस को राकेश के उपर शक की सुई नहीं आ सके पुलिस के हाथ लगे बाबू सिंधी ने पुलिस रिमांड के दौरान कई राज खोल दिए हैं। पुलिस भी कड़ी से कड़ी जोड़कर दर्जन से ज्यादा लोगों को आरोपी बना कर बड़ा खुलासा करने की भी संभावना जताई जा रही है।