बघाना जावेद खान पिता इकबाल खान नीमच का निवासी होकर पत्रकारिता का व्यवसाय करता हूं मेरा पुत्र जुबेर पिता जावेद खान जूना बघाना स्थित गायत्री कल्चर्ड मिडिल स्कूल में कक्षा 1 में पड़ता है, विगत 16 नवंबर 2023 के दिन विद्यालय की एक शिक्षिका जिनका नाम अनीता शर्मा बताया गया द्वारा मेरे पुत्र के साथ मारपीट की गई, शिक्षिका द्वारा होमवर्क नहीं कर पाने के चलते मेरे पुत्र के गाल पर इतनी जोर से तमाचा मारा गया कि उसे कान से सुनाई देने में समस्या आने लगी ।
मामले को लेकर प्राथमिक तौर पर तो हम इसे सामान्य बात समझते रहे और छोटा बच्चा होने के कारण आम और घरेलू उपचार करते रहे, लगभग एक महीने तक मेरे बच्चे को कान में तकलीफ लगातार बढ़ने के चलते मेरे द्वारा पहले पुस्तक बाजार स्थित डॉ मंगल को दिखाया गया । पश्चात इंदिरा नगर स्थित डॉ एनके दुबे को दिखाया गया, जिन्होंने परीक्षण कर बताया कि बच्चों के कान के पर्दे को नुकसान पहुंचा है मैंने तथ्य से अवगत होने के बाद गायत्री मिडिल स्कूल के संचालक दीपक गोड़ से मामले को लेकर शिकायत की तो उन्होंने कहा कि आपका बच्चा छोटा है अभी हमारे स्कूल में पड़ता है आप ज्यादा शिकवा शिकायत करोगे तो हम उसका शैक्षणिक करियर खराब कर देंगे, साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि आप इलाज करवाइए जो भी सहयोग लगेगा हम करेंगे, लेकिन इस संदर्भ में मेरे द्वारा कई बार स्कूल संचालक दीपक गोड़ से निवेदन किया गया कि मेरे बच्चे के कान के इलाज में काफी खर्चा रहा है, मामले में आप ध्यान दें, लेकिन वे लगातार बात को टालते रहे । इसलिए श्रीमान आपके समक्ष यह शिकायत लेकर पहुंचा हूं । कृपया स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का कष्ट करें