रिपोर्ट -इमरान खान
नीमच। मादक पदार्थो की तस्करी और तस्करों का पनाह गाह माना जाने वाला मध्यप्रदेश का मालवा अब कृषि उपज मंडी की कारोबारी गतिविधियों को लेकर देश भर में खासी सुर्खियां बटोर चुकी है जहां कही मंडी व्यापारी लाइसेंस के साथ संचालित किए जा रहे, पोस्ता कारोबार और इसके पीछे जन्मी मादक पदार्थो की तस्करी ने नीमच मंडी के कारोबारी जगत को हिलाकर रख दिया है, कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी की कार्यवाही के साथ ही इस बात एक बात तो साफ हो गई है, मंडी में वैध कारोबार की आड़ में अब तक कई अवैध गतिविधियों को भी बैखोफ होकर संचालित किया जाता है। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने पोस्ता की आड़ में अवैध कारोबार करने वाले कुख्यात तस्कर जयकुमार सबनानी उर्फ़ बाबू सिंधी को 255 क्विंटल अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया हैं। जिसके बाद कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी को केंद्रीय नारकोटिक्स ने तस्करी में लिप्त होने पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। तस्करी से जुड़े सभी लोगों पर सीबीएन ने कड़ी से कड़ी जोड़कर नामजद आरोपी भी बनाया है। जिसमें धीरेन्द्र इंटरनेशनल संचालक शैलेंद्र गर्ग,व मनोज ट्रेडर्स सुबोध बंसल, को भी धारा 29 में सीबीएन की टीम ने उन्हें आरोपी बनाया है। फिलहाल शैलेंद्र गर्ग और सुबोध बंसल केंद्रीय नारकोटिक्स की गिरफ्तार से दूर है। वहीं बताया जा रहा है कि फरार रहते हुए भी सुबोध बंसल और शैलेंद्र गर्ग दोनों फरारी में भी अपने अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। पोस्ता की आड़ में धोलापाली कला दाना, जैसे अवैध गतिविधियों को अंजाम देते हुए कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के करोबार को आगे बढ़ाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जानकारी निकल कर सामने आई है कि यहां अपने अवैध कारोबार को अपनी फॉर्म से ही संचालित कर रहे हैं। सुबोध बंसल, शैलेंद्र गर्ग दोनों अपने कर्मचारियों के संपर्क में है। यहां रोजाना 5:00 बजे बाद ही फोन पर चर्चा करते हैं। जो धोलापाली काले दाना जैसी तस्करी को किसी तरह की जाएं यहां सलाह देते हैं। वहीं केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम सुबोध बंसल और शैलेंद्र गर्ग की फार्म पर जाकर दोनों कर्मचारियों की कॉल डिटेल्स निकल जाए तो कई मामले और सामने आ सकते हैं। वहीं केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम को एक और सफलता मिल सकती है।