नीमच। नीमच जिले की जावद, मनासा और नीमच विधानसभा सीटों पर इस बार कांग्रेस मजबूती से चुनाव लडी, वहीं दूसरी और भाजपा प्रत्याशियों से पैसा लेकर कांग्रेस को हराने वाले गद्दार नेता भी सामने आए है। इसमें से नीमच जिले में पहले नंबर पर है राजकुमार अहीर। राजकुमार अहीर ने जावद विधानसभा सीट से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी समंदर पटेल के खिलाफ तो काम किया ही साथ ही नीमच विधानसभा से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी उमरावसिंह गुर्जर के खिलाफ बघाना क्षेत्र व नीमच शहर की राजस्व कॉलोनी में भी काम किया। मिली जानकारी के अनुसार यह सब करने के लिए हारू नेता राजकुमार अहीर ने भाजपा प्रत्याशियों से बडी डिलिंग की। जावद से भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सखलेचा से करीब 50 लाख रूपए लिए वहीं नीमच से भी 25 लाख रूपए भाजपा के समर्थन में काम करने के बदले लिए। राजू डंडी ने खुद तो कांग्रेस के खिलाफ काम किया वहीं दूसरी और उसके भाई दिनेश अहीर, कमल अहीर, उसके बेटे अपहरणकांड तथा फिरौतीकांड के आरोपी मनुराज अहीर, अनुराग अहीर व पूरे परिवार के सदस्यों को कांग्रेस प्रत्याशियों को हराने के काम में जुटा दिया। भाजपा की तरफ से इन्हें पूरे चुनाव के समय तक एक—एक गाडी की व्यवस्था भी हुई थी, डंडी का पूरा परिवार कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों को हराने में जुटा रहा, कहीं पर सोशल मीडिया पर मतदाताओं से अपील की गई तो कहीं पर गांव—गांव जाकर लोगों से कहा गया कि कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी को हराना है, भाजपा को जिताना है। पूरा परिवार मुंह पर तो इतना मीठा रहे कि मीठा भी फेल हो जाए। दगाबाजी के बदले मिली मौटी रकम के कारण पूरा डंडी परिवार भी इन दिनों बहका हुआ है। इतने सारे इकठठे पैसे पहली बार देखें तो पूरा परिवार हवा में आ गया, हराम के पैसों को उडा रहा है। इन दिनों कुत्ते(पालतू डॉगी) को चिकन और मांस खिला रहे है वहीं गायों के भी दिन फिर गए है। उन्हें भी लाप्सी और खीर खिलाई जा रही है। पहले देशी ( लाल—सफेद) दारू पीते थे, आजकल तो डंडी की औलादें ब्लेंडर व ब्लेकडॉग की शराब पार्टी मना रही है। रोज मुर्गैं व मांस पार्टी कर रहे है। आस—पडौस के व मिलने वाले लोग कर रहे है कि हराम की कमाई कभी टिकती नहीं है, ऐसे ही उड जाती है। एक—दो महिने ऐश कर लेंगे, बाकी फिर वही सडक पर आ जाएंगे, फिर लोगों से मांगते फिरेंगे, लेकिन कांग्रेस के बडे नेता इनकी हरकतों को कभी माफ नहीं करेंगे। इधर कांग्रेस पार्टी के संगठन प्रभारी राजीवसिंह ने भी पूरे प्रदेश से ऐसे नेताओं की लिस्ट मांगी है, जिन्होंने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ काम किया। अधिकृत प्रत्याशी को हराने में कोई कसर बाकी नहीं छोडी। इस लिस्ट में राजकुमार अहीर पहले नंबर पर है। यह लिस्ट कांग्रेस के मुखिया कमलनाथ तक पहुंच गई हैं। सूत्र बताते है कि जल्द ही कांग्रेस को हराने में जी जान लगाने वाले राजकुमार अहीर पर बडी कार्रवाई हो सकती है.कमलनाथ को घर बुलाने के लिए खूब की नौटंकी, हवा करेंगे कमलनाथ हवा टाईट— कुछ दिनों पूर्व कमलनाथ चुनावी सभा के दौरान नीमच आए थे, टिकिट कटने की बात को राजू डंडी ने भुनाई। नई—नवैली दुल्हन की तरह खूब नाटक किए, आंखों के नीचे पानी लगाकर रोने का नाटक किया। कमलनाथ गलती से इसके घर पहुंच गए, फिर क्या था इसने खूब फोटो खिचवाएं। यह जताने की कोशिश की कि कमलनाथ खुद आए है, जबकि हकीकत कुछ और है। यह सब नौटंकी अपनी दुकानदारी चालू रखने के लिए की गई थी, ताकि सत्ता में कांग्रेस आए तो यह लोगों को बार—बार यह बताकर अपना काम निकलवाएं कि कमलनाथ खुद इसके घर पहुंचे थे, पूरे चुनाव में कांग्रेस को हराने में पूरा परिवार लगा रहा, ऐसे गद्दार राजू डंडी के सबूत कमलनाथ तक पहुंचे है, जल्द ही कमलनाथ ऐसे दोगले डंडी की हवा टाईट करने वाले है। इसकी ऐसा हाल करेंगे कि राजनीति में जिस तरह लालकृष्ण आडवाणी का हाल हुआ है।