रिपोर्ट -शाहबाज खान
जावद। इंदौरी बाबू नशे में धूत होकर डिजे की ताल पर मुजरा कर रहे थे। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। नशे का वीडियो वायरल होने के बाद इंदौरी बाबू को जनता ने धूतकारना चालू कर दिया। अब एक और ऑडियो बाहरी बाबू का निकाल कर सामने आया है । जिसमें इंदौरी बाबू जंगली खरगोश खाने की बात कर रहे हैं। जो कई धर्मों को ठेस पहुंचती है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हमारा चैनल नहीं करता है। ना ही किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना हमारा उद्देश्य है। हमारा उद्देश्य सिर्फ आपको हर एक पहलू से रूबरू करना है। कैसे आपका प्रत्याशी इंदौरी बाबू नशे में धूत रहते हैं साथ ही जानवरों का मांस भी शिकार कर खाते हैं। जब बेजुबान जानवरों को यहां मार कर खा जाते हैं तो जनता का जीतने के बाद क्या हाल करेंगे यहां आप सोच सकते हैं। जनता यहां दोनों ऑडियो सुनने के बाद इन्हें नाकार रही है। बावजूद बेशर्मों की तरह यहां जनसंपर्क में जुटे हैं और गांव- गांव जाकर वोट की भीख मांग रहे हैं। जनता को पता है कि यहां कभी जावद में दिखाई नहीं दिए अचानक विधानसभा चुनाव में रूपयों के बलबूते पर यहां टिकट लेकर जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर लिया। जावद की जनता इनके हर एक क्रियाकलाप से रूबरू हो चुकी है। बावजूद बेशर्म मिस्टर इंदौरी बाबू इंदौर के गुंडों के साथ जनसंपर्क करता नहीं मान रहा है। खैर जनता ने इंदौरी बाबू की जमानत जप्त करने का तो मुंड बना लिया है ।