Explore

Search
Close this search box.

Search

January 4, 2025 3:29 pm

Latest News

नववर्ष की 5 जनवरी को सुसनेर में होगा सौंधिया राजपूत समाज का युवा सम्मेलनप्र देशभर से 10 हजार युवा जुटेंगे, व्यक्तित्व विकास, शिक्षा-संस्कार, कुप्रथा उन्मूलन व व्यवसाय में भागीदारी पर रहेगा जो

ग्राम हरिपुरा पंचायत झंझारवाड़ा मूलभूत सुविधा से वंचित ग्राम वासियों ने सह सचिव के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, सह सचिव अजय रावत थाने में देख लेने की दे रहे हैं धमकी ग्राम वासी अपनी मांगों को लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, पानी श्मशान सड़क भी नहीं ग्राम वासियों के पास, सहायक सचिव ने सीएम हेल्पलाइन उठाने का बनाया दबाव

सिविल सर्जन ने थामी रिवॉल्वर, न डरे, न हटे, तस्कर बाबू सिंधी के बेटे की फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले दोनों डॉक्टर बन गए जांच करने वाले सिविल सर्जन के जान के दुश्मन ,आत्म रक्षा के लिए रिवाल्वर रखकर रतलाम के सिविल सर्जन कर रहे है ड्यूटी, सोशल मीडिया में वायरल हो रही है तस्वीर

नाम बड़े दर्शन छोटे ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में हुआ पहली बार पथरी के ईलाज के चलते युवक की मौत, कुछ माह पहले हुआ था हॉस्पिटल का शुभारंभ, डॉक्टर ही बने यमराज परिजनों ने लगाएं आरोप किया हंगामा कैंट पुलिस ने संभाला मोर्चा

रिपोर्ट -इमरान खान 

नीमच। कैंट थाना अंतर्गत जिले का सबसे बड़ा कॉलेज कहां जाने वाले मालिक का ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ विगत कुछ माह पहले ही हुआ है। बावजूद पथरी के इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खोर निवासी लखन पिता गोपाल को पथरी होने के कारण उपचार के दौरान ज्ञानोदय मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल में लेकर आए थे। जहां पर मंगलवार को करीब सुबह 11:00 बजे से ऑपरेशन थिएटर में युवक को ले जाया गया था । वहीं आठ घंटे आपरेशन के दौरान भी थिएटर से करीब शाम 6:00 बजे तक बाहर नहीं निकल गया। बावजूद अस्पताल चिकित्सकों ने परिजनों की पूछताछ के दौरान भी किसी प्रकार की कोई जानकारी देना उचित तक नहीं समझा। इसके अलावा परिजनों ने बताया है कि हमें लखन से मिलने तक नहीं दिया। जब हमने मिलने के लिए कहां सूनी की तो चिकित्सकों ने लखन को मृत्यु घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने युवक की मौत को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही कैंट पुलिस ने मामले को शांत करते हुए मोर्चा संभाला। सूत्र बताते हैं कि ज्ञानोदय मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में ज्ञानोदय कॉलेज के छात्र-छात्रा ट्रेनिंग लेते हैं। बताया जाता है है कि ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में सीनियर डॉक्टर छात्र छात्राओं को भगवान भरोसे मरीजों का ईलाज करने भेज देते हैं। जिसके बाद उनकी वहां सुध तक नहीं लेते इसी कारण आज दिपावली से पहले किसी के घर का चिराग बुझ गया।

Leave a Comment

Advertisement
Live Cricket Score
Digital Griot