रिपोर्ट -इमरान खान
जावद। मध्यप्रदेश के अंतिम छोर जावद विधानसभा में मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा वर्तमान में भाजपा प्रत्याशी अपनी सीट जीतने के लिए तरह-तरह के हठकांडे अपना रहे हैं। यहां तक की वहां फिर लोगों को झांसें में लेकर कई तरह के प्रलोभन भी दे रहे हैं। बावजूद जनता को पता है कि मंत्री ओमप्रकाश के कार्यकाल में जावद विधानसभा में कितना विकास देखने को मिला है। मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा का सिर्फ जीतने का उद्देश्य अवैध रेत माफियाओं से अच्छे संबंध रखना। माफिया के साथ मिलकर कमीशनखोरी को बढ़ावा देना , जिससे आज रेत माफियाओं के दाम आसमान छू रहे हैं। साथ ही अवैध रेत माफियाओं के हौसले भी इतने बुलंद हो चुके हैं कि वहां अवैध डंपर लेकर जावद विधानसभा से बेधड़क निकलते हैं। ओमप्रकाश सखलेचा का कार्यकाल देखा जाएं तो विरासत में मिली राजनीति का भरपूर फायदा मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने लिया है। अपनी विधानसभा में जनता कुछ नहीं दिया। सिर्फ किसानों की जमीनों पर कब्जा कर अपनी बना ली गई।ओमप्रकाश सखलेचा की हकीकत जनता जान चुकी हैं। अब जावद विधानसभा में भी देखा जाएं तो हर जगह मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा को जनता अपना समर्थन नहीं दे रही है। इसी कारण डर की वजह से मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने अपना जादू चलाने के लिए अपनी विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुलवाकर अपने जीत को लेकर जनता से समर्थन मांगा। बावजूद जनता ने स्पष्ट रूप से कह दिया कि यहां सिर्फ भोपाल में रहकर राजनीतिक करते हैं मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा जीतने के बाद आते नहीं है और नारा लगाने शुरू हो गएं मामा से बैर नहीं, मगर मंत्री अब तेरी खैर नहीं। जिस पर मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा अपनी दबी आवाज में जनता को मनाने की कोशिश की मगर आवाज जनता के कानों तक नहीं पहुंची। मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा को जनता कोशने लगी और कहने लगी यहां नाटक अब मुम्बई में जाकर करना फिल्म में अच्छी एक्टिंग करने का मौका मिल जाएंगा। अब जनता तुम्हें जीत नहीं दिलानें वालीं है।