रिपोर्ट -इमरान खान
नीमच। विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी में कई कार्यकर्ताओं को नाराजगी है। जिसको लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बागी बनकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ने के फॉर्म भर अपने नाम दाखिल किए गए थें। जिन्हें अपना फार्म उठाने की समय सीमा 72 घंटे की दी गई थी। वहीं आज 2 नवंबर को भूरा कुरैशी ने अपना फार्म उठाकर कांग्रेस अपना समर्थन दिया है। श्री कुरैशी ने बताया है कि उनका उद्देश्य पार्टी से गद्दारी करना नहीं था, पार्टी के समक्ष अपनी बात रखना थी। जब कांग्रेस पार्टी ने उन्हें समझाया है तब जाकर उन्होंने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है,कांग्रेस के लिए हमेशा अपने आपको समर्पित बताया है। भूरा कुरैशी ने कहा है कि जावद नीमच सीट से फार्म भरा गया था। अब हम नीमच सीट जीतेंगे और पार्टी के साथ जुटे रहेंगे जिससे मध्य प्रदेश में हमारी सरकार बन सकें। हालांकि इंदौरी नेता होने के कारण बाहरी नेता को बर्दाश्त नहीं करेंगे जावद विधानसभा क्षेत्र में विकास का पहिया चलाएंगे।