रिपोर्ट -इमरान खान
जावद विधानसभा क्षेत्र में जावद के बाद कांग्रेस प्रत्याशी समंदर पटेल के दूसरे चुनाव प्रचार कार्यालय के रूप में आज जाट गांव में शुरुआत की गई। क्षेत्र के प्रमुख कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पटेल द्वारा मौली बंधन खोलकर विधि विधान से उद्घाटन किया गया। गांव के लोगों ने उन्हें जुलूस के रूप में कार्यालय पहुंचाया जहां उद्घाटन के बाद जनसभा आयोजित की गई। इस मौके पर स्थानीय नेताओं ने अपने संबोधन में क्षेत्र की दुर्दशा का जिक्र करते हुए कहा कि किस प्रकार 20 साल से जनता क्षेत्रीय विधायक के झूठे वायदों से त्रस्त है। अपने संबोधन में कांग्रेस प्रत्याशी पटेल ने ग्रामीणों से कहा कि यह चुनाव मेरे भविष्य का नहीं बल्कि जावद क्षेत्र के युवा, किसान और गरीबों के भविष्य का सवाल है। विधायक ओम प्रकाश सखलेचा द्वारा क्षेत्र के लोगों के साथ झूठे सपना दिखाकर खिलवाड़ किया जा रहा है। विकास के लिए 50 साल कम नहीं होते। इससे पूर्व करीब 30 साल तक उनके पिता ने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया लेकिन आज भी क्षेत्र के लोग मूलभूत सुविधाओं को लेकर तरस रहे हैं जो दोनों ही पिता पुत्रों की अनदेखी का द्योतक है। सखलेचा ने लोगों को रोजगार के सपने दिखाकर उद्योगों के नाम पर कोडियों के दाम पर किसानों की जमीन छीन ली। उन्होंने लोगों से ही पूछा कि क्या उन्हें रोजगार मिला? उन्होंने कहा कि उद्योग के नाम पर सखलेचा कुछ सोलर प्लांट लाए जिनमें 50 लोगों को भी रोजगार नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि इन प्लांटों में भी अधिकांश उनकी पार्टनरशिप के है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस की जीत पर क्षेत्र का हर कार्यकर्ता विधायक होकर आपकी समस्याओं का समाधान करेगा। इस दौरान कांग्रेस जिंदाबाद, कमलनाथ जिंदाबाद के जयकारों से आसपास का क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। उद्घाटन कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रकाश रांका, धीरज व्यास, डिकैंन नगर कांग्रेस अध्यक्ष मोहन शर्मा, युसूफ भाई बोहरा, गोपाल धाकड़ नीम का खेड़ा, पुष्पेंद्र सिंह ग्वालियर कला, पूर्व सरपंच ओंकार लाल धाकड़, जमना दास बैरागी, सरपंच राधा किशन गुर्जर के साथ बाबूसिंह किरता, शंकर लाल धाकड़ श्रीपुरा, श्यामलाल जोशी, राजेश लढ्ढा, सुरेश सोलंकी, गब्बर भाई रतनगढ़, कुलदीप तिवारी, श्यामलाल सोनी, बालू लाल भील लक्ष्मीपुरा, शंभुलाल धाकड़ श्रीपुरा, नियाज़ मोहम्मद अंसारी लुहारिया और पप्पूसिंह बांगरेड आदि मौजूद थे। जनसभा के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गांव में जनसंपर्क कर लोगों से मेल मुलाकात की और समर्थन मांगा।