रिपोर्ट -इमरान खान
जावद। आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक ही है। ऐसे में चुनाव में अपनी ताल ठोक रहे उम्मीदवार जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। वही विधानसभा 230 क्षेत्र में भाजपा के भागी बनकर ओमप्रकाश सखलेचा के सामने निर्दलीय प्रत्याशी पूरण अहीर ने अपनी ताल ठोक दी है। जनता पूरणमलअहीर को समर्थन भी दे रही है। वही ओमप्रकाश सकलेचा के खिलाफ जावद क्षेत्र के लोग जमकर विरोध कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव में जावद क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी के रूप में ओमप्रकाश सखलेचा पर फिर अपना भरोसा जताया है। लेकिन विरोधी भी अब सखलेचा के सामने खुलकर आने लगे हैं। चुनावी विगुल के बाद से ही सखलेचा के सर पर चिंता की लकीरें डाल दी है। वहां नाराज लोगों को मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सुबह पहले ही घर-घर जाकर संपर्क कर समझाइए देने में जुटे हैं। फिर लोगों को गुमराह कर अधूरे विकास कार्यों पूरा करने का वादा कर रहे हैं। जावद विधानसभा क्षेत्र में टिकट वितरण को लेकर खास तौर पर पूरणमल अहीर ने नाराजगी जताई है। जो कि क्षेत्र से अपने आप को सर्वे के अनुसार प्रबल दावेदार मान रहे थे। पूरण अहीर का टिकट कटने के बाद वहां खुलकर सामने आकर ओमप्रकाश सखलेचा का विरोध कर रहे हैं। जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सखलेचा की मुश्किलें और बढ़ चुकी है। पूरण अहीर ने साफ तौर पर मीडिया के सामने निर्दलीय प्रत्याशी बनकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। विधानसभा क्षेत्र की जनता पूरणमल अहीर पर अपना विश्वास जाता रही है।