रिपोर्ट -इमरान खान
बडी खबर। नीमच कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी का साथी का अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के बाद एक और मामला सूर्खियों में आया है। जहां आतंकी संगठनों से ताल्लुख रखने के मामले में आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) भोपाल ने दीपक अग्रवाल उर्फ दीपक चिकना को गिरफ्तार किया है.जीएसटी चोरी के मामले में पहले जीएसटी विभाग ने दीपक चिकना को पूछताछ के लिए बुलाया. अग्रवाल सोया व पोस्ता खरीदी की अन्य फर्म के मालिक दीपक चिकने का अरबों का लेनदेन सामने आया और अरबों का फर्जी बिलों का मामला पकड में आने पर जीएसटी टीम ने जांच पडताल की तो दीपक अग्रवाल की फर्मों और खातों से आतंकी संगठनों से अरबों रूपए का लेनदेन कि बात समाने आई है. बडे-बडे आतंकियों के खातों में अलग-अलग तारीखों में करोडों रूपए जमा हुए, ये रूपए आखिर क्यों भेजे गए. इसका जवाब दीपक चिकना नहीं दे पा रहा है. एटीएस भोपाल ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है.. दीपक अग्रवाल के अन्य साथी भी लपेटे में आ सकते है.जो पोस्ता कारोबार से जुडे हुए है। और दिपक अग्रवाल उर्फ चिकना की मदद कर रहे थे। टीम पोस्ट व्यापारी दीपक चिकनी से पूछताछ कर कड़ी से कड़ी जोड़ रही है। वही प्रत्यक्ष-प्रत्यक्ष रूप से दीपक चिकने के साथ थे. आपको बतला देंवे कि दीपक चिकना कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी का साथी भी है. बाबू सिंधी के साथ मिलकर मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त रहा. वही पांच करोड रूपए लेकर खुद का नाम निकलवाने में भी सफल हो गया. लेकिन आतंकिवादियों से गौपनीय रूप से संपर्क में था. यहां तक उन्हें अफीम, स्मैक और अन्य मादक पदार्थ भी उपलब्ध करवाने की खबर है. दीपक चिकने के तार बडे-बडे माफियाओं से जुडे होने की संभावना है, जल्द ही एटीएस बडा खुलासा करने वाली है. वही दीपक चिकना से जुड़े पोस्ता कारोबारियों से भी ( ATS) की टीम पूछताछ के लिए उठा सकती है।